ईद के पहले हुआ विवाद मंगलवार सुबह फिर भड़कने को था पर पुलिस के प्रयास से माहोल शांत बना हुआ है। मामले को काबू करने के लिए चप्पे चप्पे पर पुलिस बल तैनात है।
जोधपुर.जालोरी गेट चौराहा पर ईद के झंडे और बैनर लगाने को लेकर हुए विवाद में सोमवार रात से मंगलवार सुबह तक पुलिस ने शांति बनाकर ईदगाह में नमाज अदा करवा दी । लेकिन नमाज के बाद एक बार फिर जालोरी गेट सर्किल पर बवाल हुआ लोगों ने पथराव किया साथ ही शनिश्चर्जी थाने के पास वाहनों में तोड़फोड़ की । नमाज अदा कर आए लोगों ने विरोध जताया कि सर्किल पर भगवा झंडा क्यों लगा है यदि भगवा लगेगा तो हमारा भी फ्लैग लगाना पड़ेगा। पुलिस ने वहां पर तिरंगा लगा दिया।
हालात नियंत्रण के समय पुलिस हई चोटिल
पुलिस को इस दौरान हालात नियंत्रित करने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ी पथराव में कई पुलिसकर्मी भी चोटिल हो गए अंततः पुलिस ने सर्किल खाली करवाया और वहां पर तिरंगा झंडा लगाकर शांति कायम करने की कोशिश की। लेकिन आसपास की सड़कों पर लोगों की भीड़ आने लगी तो पुलिस ने भी अपना दायरा बढ़ाया और लोगों की आवाजाही रोकी।
जोधपुर पुलिस कमिश्नर नवज्योति गोगई ने कहा की सभी को कानून की पालना करनी पड़ेगी जो कानून की पालना नहीं करेगा उसके विरूद्ध कार्रवाई होगी। उन्होंने बताया कि जो भी शिकायत देगा उसका मामला दर्ज होगा। इसका बाद पुलिस ने भी कुछ लोगों की पहचान की है और उनके खिलाफ मामले दर्ज करेगी साथ ही कमिश्नर ने कुछ पुलिसकर्मियों के घायल होने की भी पुष्टि की है। मौके पर पहुंचे कलेक्टर हिमांशु गुप्ता ने भी हालात का जायजा लिया इसके अलावा दोनों पक्षों में शांति बनाने के लिए समझदार लोगों से बातचीत के लिए प्रयास शुरू कर दिए गए हैं।
गौरतलब है कि जालोरी गेट सर्किल पर परशुराम जयंती को लेकर कई संगठनों ने अपने झंडे बैनर लगाए थे। बताया जा रहा है कि इनको हटा कर ईद के झंडे बैनर लगाने से रात को बवाल हुआ। जिसमे पथराव हुआ और पुलिस ने अश्रु गैस के गोले भी छोड़े थे।
इसे भी पढ़े- राजस्थान में भीषण गर्मी के बाद अब आंधी-तूफान के चेतावनी, कई जिलों में मूसलाधार बारिश, पढ़िए मौसम की रिपोर्ट