मां ने ही उजाड़ा अपना घर: 2 बेटी-एक बेटे को मारकर खुद मर गई वो, शवों को गोद में रख रोता रहा पिता

इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं महिला का पति मासूम बच्चों के शवों को गोद में रख रो रहा है। बार-बार यही कह रहा है कि विमला तू ने यह क्या कर लिया। जो अपने ही घर को उजाड़ लिया। अब में किसके लिए जिंदा रहूंगा।

अजमेर. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक महिला ने खौफनाक कदम उठाते हुए तीन बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली। चारों के शव घर से करीब आधा किलोमीटर दूर खेत में बने एक कुएं में मिले हैं। इस घटना के बाद से इलाके में सनसनी फैल गई।

रात को घर से निकली और जिंदगी खत्म कर ली
बता दें कि यह दर्दनाक घटना अजमेर जिले के रामसर गांव में हुई। यहां के रहने वाले प्रधान माली की 30 साल की पत्नी विमला बिना किसी को बताए अपने घर से बुधवार शाम तीन बच्चों को लेकर निकली थी। जहां उसने बच्चों के साथ कुएं में जाकर छलांग लगा दी। गांव वालों को हादसे की जानकारी गुरुवार सुबह पता चली। इसके बाद परजिन और पुलिस मौके पर पहुंच शवों को बाहर निकाले गए।

Latest Videos

इस वजह से महिला उठाया ये कदम
मृतक महिला के पिता ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी विमला की शादी 12 साल पहले हुई थी। शादी के बाद से वह अक्सर मानसिक रुप से बीमार रहती थी। इस वजह से उसने गुस्से में आकर यह कदम उठा लिया। हालांकि उन्होंने ससुराल में किसी के खिलाफ कोई शिकायत दर्ज नहीं करवाई है।

बिना बताए निकल जाती थी घर से बाहर
वहीं मामले की जांच कर रहे नसीराबाद सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने चारों की पहचान 30 साल की विमला उसके साथ उसकी 7 साल की बेटी कोमल, 4 साल की बेटी राधिका और ढाई साल का बेटा छीतर के रुप में की। पुलिस वहीं घरवलो ने बताया कि वह अक्सर बिना बताए घर से निकल जाती थी। लेकिन इस बार वो रात तक घर नहीं आई तो उनको अनहोनि की अशंका हुई। फिर सुबह जब उसकी तलाश की गई तो कुएं में चारों के शव मिले।

बिलख रहा पति, अब में किसके लिए जिंदा रहूंगा
इस घटना के बाद से पूरे गांव में मातम छा गया। वहीं परिजन और बिलख रहे हैं, महिला का पति प्रधान माली अपने मासूम छोटे-छोटे बच्चों के शव  को गोद में रख रो रहा है। बार-बार यही कह रहा है कि विमला तू ने यह क्या कर लिया। अपना बसा बसाया घर उजाड़ लिया। अब में किसके लिए जिंदा रहूंगा।

Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
महाराष्ट्र के चुनावों में अडानी का बहुत बड़ा हाथ था उसने चुनावों में BJP की मदद की: खड़गे
योगी सरकार और BJP के ख़िलाफ़ जमकर दहाड़े AAP राज्यसभा सांसद संजय सिंह
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
राज्यसभा में सभापति जगदीप धनखड़ और मल्लिकार्जुन खड़गे के बीच हुई तीखी बहस