अशोक गहलोत के 'गद्दार' वाले बयान पर राजस्थान के मंत्री की धमकी, कहा- 80 फीसदी विधायक पायलट के साथ

राजस्थान में अब माहौल ये होता जा रहा है बयानों का एक तीर गहलोत गुट चलाता है तो दो तीर पायलट गुट से आ जाते हैं। बयानों की ये तीरंदाजी राजस्थान में जारी है।

Ujjwal Singh | Published : Nov 25, 2022 11:58 AM IST / Updated: Nov 25 2022, 05:29 PM IST

जयपुर( Rajasthan).  राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बयान के बाद इतना बवाल मचा हुआ है इसको लेकर राजस्थान की राजनीति में भूचाल आ गया है। राजस्थान में अब माहौल ये होता जा रहा है बयानों का एक तीर गहलोत गुट चलाता है तो दो तीर पायलट गुट से आ जाते हैं। बयानों की ये तीरंदाजी राजस्थान में जारी है। सचिन पायलट को गद्दार कहने वाले सीएम के बयान पर वैसे तो सचिन खुद ही इसका पलटवार कर चुके हैं, लेकिन अब उनसे जुड़े एक नेता ने बड़ा बयान दे कर सबको हिला दिया है।

गहलोत सरकार में मंत्री व सचिन पायलट गुट के नेता राजेन्द्र सिंह गुढ़ा ने सीएम अशोक गहलोत के गद्दार वाले बयान के बाद अपने नेता पायलट का बचाव किया है। उनका कहना है कि सीएम किस मदहोशी मे हैं, हमारे पास अस्सी फीसदी विधायक हैं, चाहे तो जांच करवा लो। अगर एक भी कम हुआ तो हम सीएम पद की दावेदारी छोड़ देंगे। पायलट गुट के सबसे नजदीकी माने जाने वाले मंत्री राजेन्द्र गुढ़ा हर दिन किसी न किसी तरह का बयान देते रहते हैं। उनका कहना है कि हमारे पास पूरी टीम है। गुढा ने यहां तक कहा कि सीएम विधायकों से वन टू वन करने से डरते क्यों हैं। वे जिन दस नेताओं पर दस दस करोड़ लेने के आरोप लगा चुके हैं उनमें से पांच नेता तो उनकी सरकार में मंत्री हैं।

गहलोत गुट का दावा- हमारे पास 101 विधायक
सीएम अशोक गहलोत के करीबी और उनके सलाहकार संयम लोढ़ा का दावा कुछ अलग ही है। उनका कहना है कि हमारे पास पूरे एक सौ एक विधायक हैं। सरकार पांच साल पूरा करेगी। सिरोही जिले में एक स्कूल में उद्घाटन के दौरान लोढ़ा ने ये बयान दिया। उन्होनें यहां तक कहा कि सरकार पांच साल पूरा तो करेगी ही, अगले टर्म में भी यही सरकार रिपीट होगी। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए एक शेर पढ़ा कि, "आधिंयों को कह दो वे अपनी औकात में रहें, हम परों से नहीं हौसलों से उड़ा करते हैं।"

Share this article
click me!