नागौर में हुआ भीषण सड़क हादसा: बस से टकराने पर उछलकर दूर गिरे बाइक सवार,हालत देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए

आज शाम 4 बजे  नागौर के पास हुए हादसों में तीन बाइक सवार की मौत हो गई,जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसका इलाज चल रहा है। आगे की कार्यवाही के लिए फैमली का इंतजार है।

नागौर. राजस्थान के नागौर जिले के खींवसर कस्बे में एक निजी बस की टक्कर से बाइक सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा आकला-बैरावास मार्ग पर हुआ। जहां बाइक सवार युवक तेज गति से रांग साइड में जा रहे थे। इसी बीच सामने से आ रही बस से उनकी टक्कर हो गई। हादसे में तीन युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि गंभीर घायल एक युवक को सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया गया। जहां अभी भी उसका इलाज चल रहा है।


टक्कर के बाद उछलकर गिरे युवक, चिथड़ों में बंटा शरीर

Latest Videos

खींवसर थानाधिकारी गोपालकृष्ण चौधरी ने बताया कि नागौर का देऊ निवासी श्रवणराम पुत्र रामूराम मेघवाल, सोहन पुत्र सुरजा राम, तांतवास निवासी लक्ष्मणराम पुत्र तारूराम तथा बीकानेर का खींयाराम मेघवाल पुत्र तौलाराम मेघवाल बाइक पर सवार होकर आकला-बैरावास रोड पर रोंग साइड से जा रहे थे। इसी दौरान बीकानेर से पूणे जाने वाली बस से उनकी टक्कर हो गई। टक्कर इतनी तेज थी चारों उछलकर दूर जा गिरे। वहीं, उनका शरीर भी चिथड़ों में बंट गया। जिन्हें सूचना पर पहुंची पुलिस ने कब्जे में लिया। नजदीकी लोगों की मदद से पुलिस ने  सभी घायलों को सरकारी अस्पताल पहुंचाया। जहां श्रवण, सोहन व खींयाराम को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। जबकि लक्ष्मणराम का गंभीर हालत में उपचार शुरू किया।

बिना हेलमेट था चालक, परिजनों का इंतजार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार घटना के वक्त बाइक की रफ्तार काफी तेज थी।  वहीं बाइक सवार किसी भी शख्स ने हेलमेट भी नहीं लगा रखा था। जिसकी वजह से ही तीन जानें चली गई। एसएचओ ने बताया कि तीनों मृतकों के शव खींवसर की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। जिनका परिजनों के पहुंचने पर पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।

 इसे भी पढ़े-राजस्थान में भीषण एक्सीडेंट: हाइवे पर बिछ गईं खून से सनी लाशें, एक की गलती से हुईं 6 लोगों की मौत

तेज रफ्तार में ट्रक में जा घुसी राजस्थान के मंत्री की कार, गाड़ी चकनाचूर, लेकिन फिर भी ऐसे बच गए मिनिस्टर साहब
 

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा