राजस्थान में बेटी की विदाई के साथ गायब हुई घर की 'लक्ष्मी', शादी के फोटो-वीडियो से तलाश रही पुलिस, जानिए मामला

Published : May 15, 2022, 03:28 PM IST
राजस्थान में बेटी की विदाई के साथ गायब हुई घर की 'लक्ष्मी', शादी के फोटो-वीडियो से तलाश रही पुलिस, जानिए मामला

सार

बेटी की बिदाई कर घर की महिलाओं ने अपने अपने गहने बॉक्स में रख कर आराम करने चली गई। सुबह उठकर देखा तो सारे गहने गायब मिले।

 
सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के नानी गांव में शादी में बेटी की विदाई के साथ ही एक घर की 'लक्ष्मी' (गहने जेवर और नगद रुपए) भी गायब हो गई। यहां बेटी की विदाई के बाद परिवार आराम कर रहा था। पीछे से चोरों ने घर में घुसकर 14.50 लाख रुपए नगदी व जेवरात पर हाथ साफ कर दिया। परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

बक्से से गायब हुए गहने

पुलिस उप अधीक्षक शहर विरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि नानी गांव निवासी ओमप्रकाश जाट ने पुलिस में रिपोर्ट दी है। जिसमें बताया है कि 13 मई को उसकी भतीजी की शादी थी। जिसमें सारी रस्मों के बाद रात  करीब दो बजे बेटी को बारात के साथ विदा कर दिया गया था। इसके बाद घर की महिलाएं अपने जेवरात और 14.50 लाख रुपए नगद एक बक्से में रखकर आराम करने लगी। इसके बाद जब सुबह करीब 9 बजे उठकर देखा तो वह बक्सा खुला मिला। अंदर देखा तो आभूषण व नगद राशि गायब मिली। जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस की दी गई।  पुलिस में दर्ज रिपोर्ट के अनुसार चोर नगद राशि के अलावा आभूषणों में दो सोने की महल, दो सोने की टेवटी, दो सोने की कंठी चुरा ले गए।

रेकी कर घटना को दिया अंजाम

ओमप्रकाश की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामले में एक संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। शादी की फोटो व वीडियो भी चेक किए जा रहे हैं। पुलिस को अंदेशा है कि मामले में स्थानीय के साथ किसी बाहरी गिरोह का भी हाथ है। जिसने रेकी कर वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस को शक है कि चोर गिरोह के लोगों ने शादी में शामिल  होकर चोरी की है।

पहले भी शादी के घर बन चुके हैं निशाना

सीकर जिले में शादी के घरों में चोरी की वारदात नई नहीं है। पहले भी ऐसी कई वारदातें हो चुकी है। कुछ महीनों पहले नवलगढ़ रोड स्थित विवाह स्थल में शादी के दौरान हुई चोरी की वारदात की जांच में पुलिस ने एमपी के एक गिरोह के लोगों को गिरफ्तार कर चोरी के कुछ जेवरात भी बरामद किए थे। पुलिस इस घटना को भी उससे जोड़कर देख रही है।

इसे भी पढ़े- मेरठ: बदमाशों ने चोरी की वारदात को अनोखे अंदाज में दिया अंजाम, पासपोर्ट ऑफिस से कुछ यूं गायब किया कैमरा

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची