राजस्थान में Omicron का फूटा बम: एक ही दिन में मिले 21 नए मामले, जानिए कहां से आए कितने केस

एक साथ कोरोना की इतनी तादाद में मिले  ओमिक्रॉन के 21 नए मामलों में सिर्फ 11 लोग तो राजधानी जयपुर के हैं। वहीं अजमेर में 6, उदयपुर में 3 और एक अन्य मरीज शामिल हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Dec 25, 2021 2:22 PM IST / Updated: Dec 25 2021, 08:08 PM IST

जयपुर (राजस्थान). कोरोना का नया वेरियंट ओमिक्रॉन विदेशों के बाद अब भारत में भी विकराल रूप धारण करने लगा है। महाराष्ट्र के बाद अब राजस्थान में आज ओमिक्रॉन के 21 नए मामले सामने आए हैं। एक साथ इतनी संख्या में  लोगों के संक्रमण की पुष्टि होते ही अशोक गहलतो सरकार और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि राज्य सरकार ने प्रदेश में  कड़ी पाबंदियां लगने के आदेश जारी कर दिए हैं।

राजस्थान में ओमिक्रॉन के 43 केस
दरअसल, एक साथ कोरोना की इतनी तादाद में मिले  ओमिक्रॉन के 21 नए मामलों में सिर्फ 11 लोग तो राजधानी जयपुर के हैं। वहीं अजमेर में 6, उदयपुर में 3 और एक अन्य मरीज शामिल हैं। इन केसों के सामने आने के बाद राजस्थान में ओमिक्रॉन संक्रमितों की संख्या 22 से बढ़कर 43 हो गई। 

Latest Videos

देश में  400 के पार पहुंचा ओमिक्रॉन का आंकड़ा
बता दें कि राजस्थान महाराष्ट्र और गुजरात के बाद अब देश में तीसरा ऐसा राज्य बन गया है जहां सबसे ज्यादा ओमिक्रॉन पॉजिटिव लोग मिले हैं। वहीं 108 पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद महाराष्ट्र पहले नंबर पर है। तो 79 मरीजों के साथ देश की राजधानी दिल्ली दूसरे नंबर पर है। वहीं गुजरात भी 43 केस के साथ तीसरे नंबर है। पूरे देश में ओमिक्रॉन संक्रमितों का आंकड़ा 400 के पार हो गया है। 

11 लोगों में से 7  निगेटिव हो चुके
वहीं संक्रमित लोगों के बारे में जानकारी देते हुए जयपुर सीएमएचओ डॉ. नरोत्तम शर्मा ने बताया कि जो 11 लोग जयपुर में पॉजिटिव मिले हैं उनमें से 7 लोग तो कुछ दिन पहले संक्रमित होकर निगेटिव हो चुके हैं। 4 लोग ऐसे हैं जो अब भी पॉजिटिव है, जिन्हें आरयूएचएस में शिफ्ट किया जाएगा। 

सीएम गहलोत ने अधिकारियों को दिए ये निर्देश
प्रदेश में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामलों को देखते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने मंत्री और अधिकारियोयं के साथ समीक्षा बैठक की और वैक्सीनेशन अनिवार्य करने से लेकर कोविड प्रोटोकॉल की पालना के लिए सख्ती बढ़ाने के आदेश दिए हैं। सीएम ने अधिकारियों के निर्देश देते हुए कहा कि लोगों के मास्क नहीं पहनने और नाइट कर्फ्यू की पालना नहीं करने पर सख्ती बरती जाए।

यह भी पढ़ें-इस राज्य में Omicron डरावना हुआ: बिना मास्क के नहीं मिलेगी सब्जी, दूसरा नियम टूटा तो 50 हजार का फाइन लगेगा

Omicron Update : यूपी, एमपी के बाद हरियाणा ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू... गुजरात के भी 8 शहरों में सख्ती

यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा