जब कोरोना सेंटर में घुस गया 6 फीट लंबा सांप..बेड छोड़ भागे मरीज और मेडिकल स्टाफ..जानिए फिर क्या हुआ

Published : May 31, 2021, 07:54 PM IST
जब कोरोना सेंटर में घुस गया 6 फीट लंबा सांप..बेड छोड़ भागे मरीज और मेडिकल स्टाफ..जानिए फिर क्या हुआ

सार

हैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर का है। जहां यह सांप घुसा हुआ था। मरीज और मेडिकल स्टाफ डर के चलते इधर-उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

भरतपुर (राजस्थान). कोरोना के कहर के चलते जिला प्रशासन ने कस्बे और गांव तक में कोविड सेंटर बनाए हुए हैं। जहां संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे है। इसी बीच राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सेंटर अचानक 6 फीट लंबा सांप घुस गया। जिसे देख बेड पर लेटे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मी में हड़कंप मच गया और वह भागने लगे।

सांप को देखते ही बेड छोड़ भागने लगे मरीज
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर का है। जहां यह सांप घुसा हुआ था। मरीज और मेडिकल स्टाफ डर के चलते इधर-उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

लोगों की समझदारी से बड़ा हादसा होने से बच गया
मामले की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप काबू पाया गया। जिसके बाद उसे पकड़कर केवलादेव नेशनल बर्ड सैंक्चुरी में छोड़ दिया गया। तब जाकर मरीज और मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली। कोविड सेंटर के स्टाफ ने बताया कि समय रहते वन विभाग का अमला पहुंच गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

वायरल वीडियो का कमाल-मिल गया 15 साल से लापता 'लाल', पूर्व सैनिक की इमोशनल कहानी
राजस्थान हाई कोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सुनवाई छोड़कर भागे वकील और जज