जब कोरोना सेंटर में घुस गया 6 फीट लंबा सांप..बेड छोड़ भागे मरीज और मेडिकल स्टाफ..जानिए फिर क्या हुआ

हैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर का है। जहां यह सांप घुसा हुआ था। मरीज और मेडिकल स्टाफ डर के चलते इधर-उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

भरतपुर (राजस्थान). कोरोना के कहर के चलते जिला प्रशासन ने कस्बे और गांव तक में कोविड सेंटर बनाए हुए हैं। जहां संक्रमित मरीज अपना इलाज करा रहे है। इसी बीच राजस्थान के भरतपुर जिले के एक सेंटर अचानक 6 फीट लंबा सांप घुस गया। जिसे देख बेड पर लेटे मरीजों और स्वास्थ्यकर्मी में हड़कंप मच गया और वह भागने लगे।

सांप को देखते ही बेड छोड़ भागने लगे मरीज
दरअसल, हैरान कर देने वाला यह मामला भरतपुर के पॉलीटेक्निक कॉलेज में बनाए गए कोविड सेंटर का है। जहां यह सांप घुसा हुआ था। मरीज और मेडिकल स्टाफ डर के चलते इधर-उधर भागने लगे। वहीं कुछ लोगो ने इसकी सूचना वन विभाग को दी।

Latest Videos

लोगों की समझदारी से बड़ा हादसा होने से बच गया
मामले की सूचना मिलते ही रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची और काफी मशक्कत के बाद सांप काबू पाया गया। जिसके बाद उसे पकड़कर केवलादेव नेशनल बर्ड सैंक्चुरी में छोड़ दिया गया। तब जाकर मरीज और मेडिकल स्टाफ ने राहत की सांस ली। कोविड सेंटर के स्टाफ ने बताया कि समय रहते वन विभाग का अमला पहुंच गया। नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025: चल रहीं थी महाकुंभ की महा तैयारियां! सुरक्षा की चिंता में प्रयागराज पहुंचे DGP
'कट्टर बेईमान लोगों ने दिल्ली को आपदा...' इशारों-इशारों में PM Modi ने केजरीवाल पर कसा सबसे बड़ा तंज
महाकुंभ 2025 में पार्किंग की रहेगी नो टेंशन, ऑटोमैटिक कट जाएगा चार्ज । Prayagraj Mahakumbh 2025
Mahakumbh 2025: अंदर से ऐसा है कुंभ विलेज का नजारा, मिलेंगी सभी सुविधाएं #Shorts
Mahakumbh 2025: प्रयागराज में 144 साल बाद बन रहा ये खास संयोग, इतिहास रचा जाएगा