राजस्थान भीषण हादसे में 6 की दर्दनाक मौत: जीप को काटकर निकली गईं लाशें..एक परिवार की थीं चार महिलाएं

यह हादसा शनिवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के राजियासर गांव के पास हुआ। जहां हाइवे पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। राहगीरों ने बताया कि यह टक्कर इतनी भयानक  इतनी भीषण थी कि जीप का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे आकर घुस गया। 

Asianet News Hindi | Published : Feb 13, 2021 12:51 PM IST

श्रीगंगानगर (राजस्थान). देश में 90 प्रतिशत हादसे चालक के नशे में होने के चलते होते हैं। जहां वह गाड़ी से नियंत्रण खो देता और एक्सीडेंट हो जाता है। ऐसा ही एक दिल दहला देने वाला हादसा राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले में हुआ है, जिसमें  6 लोगों की मौत हो गई। वहीं 7 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। शराब के नशे में ओवरटेक कर रहे ट्रक ड्राइवर ने सामने से आ रही  क्रूजर जीप को टक्कर मार दी।

जीप को काट-काट कर निकाली गईं लाशें...
यह हादसा शनिवार सुबह श्रीगंगानगर जिले के राजियासर गांव के पास हुआ। जहां हाइवे पर तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी। राहगीरों ने बताया कि यह टक्कर इतनी भयानक  इतनी भीषण थी कि जीप का अगला हिस्सा ट्रक के नीचे आकर घुस गया। खून से लथपथ लोगों को निकालने में काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा। फिक कहीं जाकर  जीप के कई हिस्सों को काट-काट कर मृतकों और घायलों को बाहर निकाला गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों वाहनों को क्रेन से अलग किया।

Latest Videos

मारे जाने वाली चारों महिलाएं एक ही परिवार की
बता दें कि हदासे में मारे जाने वाली 4 महिलाएं है, जबकि एक बच्चा और एक जीप का ड्राइवर है। चारों महिलाएं और बच्चा एक ही परिवार से तालुक रखती  हैं।  यह लोग किशनपुरा उतराधा गांव के रहने वाले हैं जो रामदेवरा दर्शन करने के लिए जा रहे थे। लेकिन पहुंचने से पहले ही ट्रक ने जीप को टक्कर मार दी।

हादसा होते ही लग गया हाइवे पर जाम
हादसा होते ही हाइवे पर काफी लंबा जाम भी लग गया, जिसे पुलिस के पहुंचने के बाद हटाया गया। जांच में सामने आया है कि ट्रक बीकानेर की ओर जा रहा था। इस हदासे में ट्रक चालक भी घायल हो गया  है। लोगों का कहना है कि चालक ट्रक चलाते वक्त शराब के नशे में था।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

अमित शाह की कौन सी बात बांग्लादेश को चुभ गई, भारत को दे डाली सलाह । Amit Shah । Bangladesh
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों लौटा दी फाइल
दारोगा की घूस में निपट गए दीवानजी, घसीटते ले गई टीम #Shorts
गैस से क्रेडिट कार्ड तक...1 अक्टूबर से बदल जाएंगे 5 नियम । 1 October New Rule
कंगना ने फिर लिया किसानों से पंगा, हिमाचल से दिल्ली तक बवाल । Kangana Ranaut