कचरा बीनने और भीख मांगने वाले बच्चे के पास गजब का हुनर, 20 दिन में जीता डेढ़ करोड़ लोगों का दिल

Published : Jan 28, 2020, 02:06 PM IST
कचरा बीनने और भीख मांगने वाले बच्चे के पास गजब का हुनर, 20 दिन में जीता डेढ़ करोड़ लोगों का दिल

सार

राजस्थान में झुग्गी में रहने वाले बच्चे अशोक की आवाज का हर कोई दीवाना है। फेसबुक पर उसके वीडियो को महज 20 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हर कोई उसकी सिंगिंग का दीवाना हो गया है। 

चुरु (राजस्थान). किसी ने सच ही कहा है कि कमल हमेशा कीचड़ में खिलता है और गुदड़ी के लाल ही कमाल दिखाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजस्थान में झुग्गी में रहने वाले एक बच्चे ने। जिसकी आवाज के दीवाने डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उसके वीडिया वायरल हो रहे हैं।

यह बच्चा हर किसी को बना लेता है अपना दीवाना
दरअसल, हम बात कर रहे हैं चुरु के रहने वाले 7 साल के अशोक की। जो सिपाही धर्मवीर की आपणी पाठशाला में पढ़ता है। बच्चे ने जब एक प्रोग्राम के दौरान गाना गया तो हर कोई उसका फैन हो गया। इसके बाद सिपाही ने उसका यह वीडिया फेसबुक पर अपलोड कर दिया। आलम यह कि महज 20 दिन में उसके सॉन्ग के वीडियो को 11 मिलियन लोग देख चुके हैं। जो भी उसके गीत को सुनता है तो वह सोशल मीडिया पर उसको शेयर कर देता है। हर कोई उसकी अवाज का कायल है। वो जब कभी गाना गाता है तो लोग उसकी मीठी आवाज सुनकर झूमने लगते हैं।

कचरा बीनने और भीख मांग करता है गुजारा
जानकारी के मुताबिक, अशोक का परिवार एक झुग्गी में रहता है। उसका पिता शराबी है जो उसको प्रताड़ित करता रहता है। वह खुद अपनी मां के साथ घर-घर जाकर भीख मांगता है और कचरा बीनता है। लेकिन इन सबके बीच वह कुछ ना कुछ गुनगुनाता रहता था। एक दिन उस पर सिपाही धर्मवीर जाखड़ की नजर पड़ी। तो वह बच्चे को लेकर अपने पास आ गया और अपनी पाठशाला में पढ़ाने लगा। इसके साथ ही उसे एक मोबाइला दिलाया ताकि वह म्यूजिक वीडियो देख सुनकर और अच्छे से गा सके। अशोक ने दूसरों के घरों मे जातर टीवी देखकर अपने हुनर को निखारा है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

सिर्फ 1 शर्त पूरी करो और ले जाओ 70000, इंस्पेक्टर आपको देंगे अपनी पूरी सैलरी
Rare Crime of Rajasthan : 11वीं के छात्र ने किया 9वीं की छात्रा से रेप