कचरा बीनने और भीख मांगने वाले बच्चे के पास गजब का हुनर, 20 दिन में जीता डेढ़ करोड़ लोगों का दिल

राजस्थान में झुग्गी में रहने वाले बच्चे अशोक की आवाज का हर कोई दीवाना है। फेसबुक पर उसके वीडियो को महज 20 दिन में डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। हर कोई उसकी सिंगिंग का दीवाना हो गया है। 

Asianet News Hindi | Published : Jan 28, 2020 8:36 AM IST

चुरु (राजस्थान). किसी ने सच ही कहा है कि कमल हमेशा कीचड़ में खिलता है और गुदड़ी के लाल ही कमाल दिखाते हैं। ऐसा ही कुछ कर दिखाया है राजस्थान में झुग्गी में रहने वाले एक बच्चे ने। जिसकी आवाज के दीवाने डेढ़ करोड़ से ज्यादा लोग हो गए हैं। सोशल मीडिया पर उसके वीडिया वायरल हो रहे हैं।

यह बच्चा हर किसी को बना लेता है अपना दीवाना
दरअसल, हम बात कर रहे हैं चुरु के रहने वाले 7 साल के अशोक की। जो सिपाही धर्मवीर की आपणी पाठशाला में पढ़ता है। बच्चे ने जब एक प्रोग्राम के दौरान गाना गया तो हर कोई उसका फैन हो गया। इसके बाद सिपाही ने उसका यह वीडिया फेसबुक पर अपलोड कर दिया। आलम यह कि महज 20 दिन में उसके सॉन्ग के वीडियो को 11 मिलियन लोग देख चुके हैं। जो भी उसके गीत को सुनता है तो वह सोशल मीडिया पर उसको शेयर कर देता है। हर कोई उसकी अवाज का कायल है। वो जब कभी गाना गाता है तो लोग उसकी मीठी आवाज सुनकर झूमने लगते हैं।

Latest Videos

कचरा बीनने और भीख मांग करता है गुजारा
जानकारी के मुताबिक, अशोक का परिवार एक झुग्गी में रहता है। उसका पिता शराबी है जो उसको प्रताड़ित करता रहता है। वह खुद अपनी मां के साथ घर-घर जाकर भीख मांगता है और कचरा बीनता है। लेकिन इन सबके बीच वह कुछ ना कुछ गुनगुनाता रहता था। एक दिन उस पर सिपाही धर्मवीर जाखड़ की नजर पड़ी। तो वह बच्चे को लेकर अपने पास आ गया और अपनी पाठशाला में पढ़ाने लगा। इसके साथ ही उसे एक मोबाइला दिलाया ताकि वह म्यूजिक वीडियो देख सुनकर और अच्छे से गा सके। अशोक ने दूसरों के घरों मे जातर टीवी देखकर अपने हुनर को निखारा है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Haryana Election: Uchana Kalan में Dushyant Chautala की करारी हार, हैरान करने वाली है BJP की जीत
Haryana Election Result पर आया Rahul Gandhi का पहला रिएक्शन, बताया आगे का प्लान
हरियाणा में BJP ने तोड़ा 57 साल का रिकॉर्ड: फॉर्मूला हिट-60 नए कैंडिडेट्स में 34 जीते
Haryana Election Result: हरियाणा में BJP को मिल गए 2 और विधायक, जानें काउंटिंग के बाद कैसे हुआ खेल
'हाथ' से छूटा हरियाणा, अब अखिलेश ने कांग्रेस को दिखाए तेवर! । Haryana Election Result । Rahul Gandhi