
भीलवाड़ा. राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में बड़ा हादसा हो गया, जहां एक अवैध खदान ढहने से 7 मजदूरों के दबने से मौत होने की खबर है। हादसे होते ही मौके पर कोहराम मच गया। आनन-फानन में जिला प्रशासन घटना स्थल पर पहुचा और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर मलबे में दबे लोगों को काफी देर तक खोजकर निकाला। लेकिन अस्पताल ले जाते वक्त मजदूरों ने दम तोड़ दिया।
भरभरा के गिरी मिट्टी और दब गए मजदूर
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा भीलवाड़ा जिले के आसीन्द थाना क्षेत्र में बुधवार दोपहर को हुआ। जहां नूर मोहम्मद नाम का युवक के खेत में संग्राम सिंह नाम का व्यक्ति अवैध खदान से पत्थर निकाल रहा था। हादसे के दौरान मजदूर मिट्टी की खुदाई कर रहे थे। इसी बीच अचानक मिट्टी भरभरा के गिरने लगी और मजदूर इसके नीचे दब गए।
काल बनी 50 फीट गहरी खदान
बताया जाता है कि यह खदान करीब 50 फीट गहरी है, जिसके चलते प्रशासन को रेस्क्यू ऑपरेशन करने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ा। शुरूआत में जेसीबी काम नहीं कर सकी तो पोकलेन मशीन को बुलाकर लोगों को निकाला गया। इसके साथ ही हादसे की खबर आग की तरह फैल गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।
पुलिस-प्रशासन जाग जाता तो नहीं होता हादसा
हादसा होने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस-प्रशासन के खिलाफ जमकर हंगामा किया। मजदूरों का आरोप है कि कई बार पुलिस को अवैध खदान के बारे में जानकरी दी गई, लेकिन पुलिस ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की। क्योंकि खदान चलाने वाले संग्राम सिंह ने खदान के चारों तरफ कोई सुरक्षा दीवार नहीं बनाई थी। जबकि मजदूर इस बारे में कई बार उसे कह चुके थे।
यह भी पढ़ें-हिमाचल में कुदरत का कहर: 40 यात्रियों से भरी बस पर आ गिरीं चट्टानें..तस्वीरों में देखिए डरावना मंजर
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।