इंसानियत शर्मसार: पत्थर दिल मां-बाप जन्म के बाद बच्ची को सड़क पर फेंक गए, ऊपर चींटियां-खड़े थे कुत्ते

राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक माता-पिता इतने पत्थर दिल निकले कि अपनी नवजात बेटी को बीच सड़क पर फेंक गए। मासूम बस इतना सा कसूर था कि उसने इनकी बेटी के रुप में जन्म लिया था। 

Asianet News Hindi | Published : Aug 29, 2021 4:19 AM IST / Updated: Aug 29 2021, 09:52 AM IST

बीकानेर. राजस्थान के बीकानेर जिले से एक दिल को झकझोर देने वाली मार्मिक खबर सामने आई है। जहां एक माता-पिता इतने पत्थर दिल निकले कि अपनी नवजात बेटी को बीच सड़क पर फेंक गए। मासूम बस इतना सा कसूर था कि उसने इनकी बेटी के रुप में जन्म लिया था। 

 मासूम के ऊपर चीटिंया थी, चारों तरफ खड़े थे कुत्ते
दरअसल, यह शर्मनाक घटना शनिवार शाम को सामने आई है। जहां पर कुछ घंटों पहले नवजात बच्ची कपड़े में लिपटी बीच सड़क पर पड़ी हुई थी। मासूम के ऊपर चीटिंया थी, वह उसे काट रहीं थीं। आसपास कई कुत्ते थे, अगर जरा सी देरी होती तो वह खा जाते। 

 मासूम की रोने के आवाज सुन जमा हुए लोग
गनीमत रही कि समय रहते सामाजिक कार्यकर्ता रमेश व्यास ने मासूम की रोने के आवाज सुनी और उसके पास पहुंचे। इसके बाद उन्होंने अपने परिचित को बुलाया और उसे नजर वक्त रहते हुए बच्ची पड़ी। उन्होंने मासूम को गोद में उठाया और सिरोही के चाइल्ड हॉस्पिटल की नर्सरी पहुंचाया।

Share this article
click me!