कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाए कर रहे हैं। खास तौर से इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए ना जाने क्या-क्या तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच राजस्थान से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया कोरोना से बचने के लिए अजब-गजब तरीका बताया है।
टोंक (राजस्थान). कोरोना के संक्रमण से बचने के लिए लोग कई तरह के उपाए कर रहे हैं। खास तौर से इम्युनिटी पावर बढ़ाने के लिए ना जाने क्या-क्या तरीके अपना रहे हैं। इसी बीच राजस्थान से भाजपा सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया कोरोना से बचने के लिए अजब-गजब तरीका बताया है। जिसमें वे कीचड़ में नहाते और शंख बजाते दिख रहे हैं।
इम्युनिटी पावर बढ़ाने के बताए तरीके
टोंक बीजेपी सांसद जौनपुरिया ने कहा अगर सचमुछ आपको अपनी इम्युनिटी पावर बढ़ाना है तो प्राकृतिक चीजें बढ़ाएं। क्योंकि यह दवाई खाने से नहीं बढ़ेगी। उन्होंने कहा-इसके लिए बारिश में भीगे, खेत में काम करें, आप घूमने जाइए और खासकर पैदल घूमें और शंख बजाएं। इन चीजों से इम्युनिटी बढ़ती है, दवाई खाने की जरूरत बिल्कुल नहीं है।
कोरोना से बचने के लिए कीचड़ में बैठे सांसद जी
सोशल मीडिया पर सुखबीर सिंह जौनपुरिया का एक वीडियो भी वायरल हो रहा, इस वीडियो में वह बारिश में भीगते हुए अपने फार्म हाउस के खेत में मिट्टी में बैठे कर शंख बजाते हुए दिख रहे हैं। सांसद ने दावा किया कि अगर आपकी किडनी और फेफड़ें सही रहेंगे तो कोरोना के अलावा और कोई बीमारी भी नहीं होगी। मैं पहले 10-15 सेकेंड ही शंख बजा पाते थे, लेकिन अब वह दो मिनट तक शंख बजा लेते है। मैंने अपनी इम्युनिटी पावर ऐसी ही बढ़ाई है और आप भी बढ़ा सकते हैं।
कौन हैं सुखबीर सिंह जौनपुरिया
सुखबीर सिंह जौनपुर राजस्थान टोंक से लोकसभा सांसद हैं, वह साल 2005 से 2009 तक हरियाणा विधानसभा के सदस्य रहे चुके हैं। वह मई 2014 में 16वीं लोकसभा के सदस्य चुने गए थे, इस दौरान उन्होंने क्रिकेटर मोहम्मद अजहरूद्दीन को चुनाव में हराया था। जौनपुरिया ने दिल्ली विवि से बीकॉम (सेकंड इयर) तक शिक्षा प्राप्त की है।