
जयपुर. राजस्थान में पंचायत चुनाव में मिली हार के बाद अब राज्य में गहलोत सरकार पर भी संकट के बादल मडराने लगे हैं। एक फिर प्रदेश की सियासत गरमा गई है। जहां कांग्रेस सरकार में सहयोगी भारतीय ट्राइबल पार्टी ने अपना समर्थन वापस ले लिया है।
सोशल मीडिया पर दी यह जानकारी
दरअसल, राजस्थान में बीटीपी के दो विधायक राजकुमार रोत और रामप्रसाद ने कांग्रेस से अपना समर्थन वापस ले लिया है। पार्टी के संस्थापक छोटूभाई वसावा ने सोशल मीडिया पर 'सरकार से समर्थन वापसी की बात लिखकर दी।
(छोटूभाई वसावा)
कांग्रेस पर धोखेबाजी का आरोप
कंग्रेस से समर्थन वापस लेने की पीछे की वजह छोटूभाई वसावा ने चायत और जिला परिषद चुनाव में हुई धोखेबाजी के चलते लिया है। उनका कहना है कि कांग्रेस सरकार किसान आंदोलन में जबरदस्ती घुस कर किसानों के साथ खड़ी होकर झूठी बातें कर रही है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।