कुछ करने का जज्बा:कोरोना पॉजिटिव लड़की एंबुलेंस में बैठ एग्जाम देने पहुंची..दूर से देखता रहा परीक्षक

कोरोना संक्रमित मरीज से हर कोई दूरी बनाकर रखता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया, राज्य में सोमवार के दिन  प्री डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एक  कोरोना पॉजिटिव लड़की एग्जाम देने पहुंची थी, उसने कमरे में अकेले बैठकर यह परीक्षा दी।
 

दौसा (राजस्थान). कोरोना संक्रमित मरीज से हर कोई दूरी बनाकर रखता है। ऐसा ही एक मामला राजस्थान से सामने आया, राज्य में सोमवार के दिन  प्री डीएलएड की परीक्षा आयोजित की गई थी। इस दौरान एक  कोरोना पॉजिटिव लड़की एग्जाम देने पहुंची थी, उसने कमरे में अकेले बैठकर यह परीक्षा दी।

लड़की ने कलेक्टर से मागी थी परीक्षा की अनुमति
दरअसल, यह मामला दौसा के रामकरण जोशी सेकंडरी स्कूल में बने एग्जाम सेंटर में युवती परीक्षा देने पहुंची थी। छात्रा का दौसा के ही एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। जहां उसको पता चला कि 31 अगस्त को  प्री डीएलएड की परीक्षा होनी है। इसके लिए युवती ने एग्जाम देने के लिए कलेक्टर स्पेशल अनुमति मांगी थी। परमिशन मिलने के बाद प्रशासन ने उसके लिए अलग से व्यवस्था करवाई।

Latest Videos

एंबुलेंस  में बैठकर परीक्षा देने आई छात्रा...
प्रशासन छात्रा को  एंबुलेंस के जरिए परीक्षा केंद्र लाया था। जहां पहले से ही पीपीई किट पहनाकर एक परीक्षक तैनात था। युवती को एक कमरे में  ले जाया गया, जहां उसने बैठकर एग्जाम दिया। इस दौरान परीक्षक दूर से लड़की पर नजर रखे रहा। जिला कलेक्टर ने कहा-परीक्षा देने का हक सबका है, हम किस के  भविष्य नहीं बिगाड़ सकते हैं।

3 डॉक्टरों की निगरानी में कॉपी की गई सैनेटाइज
परीक्षा सपंन्न होने के बाद लड़की की कॉपी को पहले सैनिटाइज की गई, इसके बाद उसको एक अलग पॉलीथीन में रख दिया गया। इसके बाद फिर से उस कॉपी को सैनिटाइज किया गया। फिर रोल नंबर के हिसाब से बाकी कॉपियों के साथ रखा गया है। बता दें कि कॉफी का भेजने के काम तीन डॉक्टरों की निगरानी में किया गया।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: साधुओं का डराने वाला अंदाज, गोद में रखा बेबी कंकाल ! #shorts #mahakumbh
LIVE🔴: दिल्ली विधान सभा के आम चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस | ECI
सन्यासियों का 'दिव्य' महाकुंभ में 'भव्य' प्रवेश, नागा साधुओं का डांस आप में भी भर देगा जोश #shorts
Delhi Election Schedule : एक ही चरण में होगा दिल्ली का चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान
महाकुंभ 2025: नागा सन्यासियों का धांसू डांस, दिन बना देगा वीडियो #shorts #mahakumbh2025