एक पेड़ ने 25 लोगों को मरने से बचाया, जो खतरनाक तस्वीरें सामने आईं उससे मौत निश्चित थी, देखने वालों के उड़े होश

Published : Jul 20, 2022, 01:48 PM IST
एक पेड़ ने 25 लोगों को मरने से बचाया, जो खतरनाक तस्वीरें सामने आईं उससे मौत निश्चित थी, देखने वालों के उड़े होश

सार

बस खाई में एक विशाल पेड़ से अटक गई और श्रमिकों की जान बच गई।  धीरे-धीरे हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बांसवाड़ा जिले में हुआ है। तीन श्रमिक की हालत गंभीर है।

बांसवाड़ा . राजस्थान में में बुधवार को ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसे अक्सर आपने फिल्मों में ही देखा होगा। लेकिन फिल्मों के जैसा हादसा जब असलियत में हुआ तो एक बार तो देखने वालों के होश उड़ गए। पुलिस, प्रशासन और बचाव दल के लोग जब मौके पर पहुंचे तो वे भी हादसे को देखकर दंग रह गए। फिर धीरे-धीरे हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बांसवाड़ा जिले में हुआ है।

श्रमिक काम से घर लौट रहे थे उस समय बस का टायर फट गया
दरअसल, बांसवाड़ा जिले के उदयपुर मार्ग पर बुधवार सुबह उस समय हादसा हुआ जब श्रमिकों से भरी एक बस का टायर फट गया। बस में 25 श्रमिक सवार थे जो रात की शिफ्ट पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में पंद्रह श्रमिकों के घायल होने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोहारिया थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव में यह हादसा हुआ है।

अधिकतर श्रमिक नींद में थे, बस का टायर फटने से खाई में गिरी बस 
लोहारिया थाना पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा में स्थित मयूर मिल में काम करने वाले श्रमिकों से भरी बस हर सुबह की तरह गांव की तरफ जा रही थी। सुंदरी गांव के नजदीक आने के बाद अचानक बस का पिछला टायर फट गया। बस चालक बस से संतुलन खो बैठा। बस को बेकाबू होने से बचाने की कोशिश करता इससे पहले ही बस खाई में जा गिरीं।

खाई में एक विशाल पेड़ से बस अटक गई और श्रमिकों की जान बच गई। हादसे के बाद जैसे तैसे श्रमिकों को बस से निकाला गया। उसके बाद निजी वाहनों और सरकारी एंबुलेंस से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेरह घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस तरह के खतरनाक हादसे को जिस किसी ने भी देखा उसके होश उड़ गए।

इसे भी पढ़ें-  भरतपुर से बड़ी खबर: 29 घंटे से टावर पर चढ़े साधु ने खुद को आग लगाई, कल सरकार को दिया था अल्टीमेटम

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद
जयपुर-बीकानेर हाईवे पर बड़ा हादसा: बस और ट्रक की जोरदार टक्कर, 3 की मौत, 28 घायल