एक पेड़ ने 25 लोगों को मरने से बचाया, जो खतरनाक तस्वीरें सामने आईं उससे मौत निश्चित थी, देखने वालों के उड़े होश

बस खाई में एक विशाल पेड़ से अटक गई और श्रमिकों की जान बच गई।  धीरे-धीरे हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बांसवाड़ा जिले में हुआ है। तीन श्रमिक की हालत गंभीर है।

बांसवाड़ा . राजस्थान में में बुधवार को ऐसा सड़क हादसा हुआ जिसे अक्सर आपने फिल्मों में ही देखा होगा। लेकिन फिल्मों के जैसा हादसा जब असलियत में हुआ तो एक बार तो देखने वालों के होश उड़ गए। पुलिस, प्रशासन और बचाव दल के लोग जब मौके पर पहुंचे तो वे भी हादसे को देखकर दंग रह गए। फिर धीरे-धीरे हादसे में फंसे लोगों को बाहर निकाला गया और अस्पताल पहुंचाया गया। हादसा बांसवाड़ा जिले में हुआ है।

Latest Videos

श्रमिक काम से घर लौट रहे थे उस समय बस का टायर फट गया
दरअसल, बांसवाड़ा जिले के उदयपुर मार्ग पर बुधवार सुबह उस समय हादसा हुआ जब श्रमिकों से भरी एक बस का टायर फट गया। बस में 25 श्रमिक सवार थे जो रात की शिफ्ट पूरी कर अपने घर लौट रहे थे। इस हादसे में पंद्रह श्रमिकों के घायल होने के बाद सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। लोहारिया थाना क्षेत्र के सुंदरी गांव में यह हादसा हुआ है।

अधिकतर श्रमिक नींद में थे, बस का टायर फटने से खाई में गिरी बस 
लोहारिया थाना पुलिस ने बताया कि बांसवाड़ा में स्थित मयूर मिल में काम करने वाले श्रमिकों से भरी बस हर सुबह की तरह गांव की तरफ जा रही थी। सुंदरी गांव के नजदीक आने के बाद अचानक बस का पिछला टायर फट गया। बस चालक बस से संतुलन खो बैठा। बस को बेकाबू होने से बचाने की कोशिश करता इससे पहले ही बस खाई में जा गिरीं।

खाई में एक विशाल पेड़ से बस अटक गई और श्रमिकों की जान बच गई। हादसे के बाद जैसे तैसे श्रमिकों को बस से निकाला गया। उसके बाद निजी वाहनों और सरकारी एंबुलेंस से सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया। तेरह घायलों में से तीन की हालत गंभीर बनी हुई है। इस तरह के खतरनाक हादसे को जिस किसी ने भी देखा उसके होश उड़ गए।

इसे भी पढ़ें-  भरतपुर से बड़ी खबर: 29 घंटे से टावर पर चढ़े साधु ने खुद को आग लगाई, कल सरकार को दिया था अल्टीमेटम

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE 🔴 Maharashtra, Jharkhand Election Results | Malayalam News Live
एकनाथ शिंदे या देवेंद्र फडणवीस... कौन होगा महाराष्ट्र का अगला सीएम? डिप्टी सीएम ने साफ कर दी तस्वीर
महाराष्ट्र चुनाव रिजल्ट पर फूटा संजय राउत का गुस्सा, मोदी-अडानी सब को सुना डाला- 10 बड़ी बातें
Maharashtra Election Result: जीत के बाद एकनाथ शिंदे का आया पहला बयान
200 के पार BJP! महाराष्ट्र चुनाव 2024 में NDA की प्रचंड जीत के ये हैं 10 कारण । Maharashtra Result