
अलवर. राजस्थान में महिलाओं और बच्चियों के साथ हो रहीं अपराधिक घटनाएं थमने ना नाम नहीं ले रही हैं। अलवर जिले से एक बार फिर इंसानियत को शर्मसार करने देने वाला मामला सामने आया है। जहां 7 हैवानों ने एक 19 साल की लड़की से एक ही रात में 3 अलग-अलग जगहों पर ले जाकर गैंगरेप किया।
पीड़िता को बेसुध हालत में पटक कर भाग गए
दरअसल, यह सनसनीखेज मामला अलवर जिले एमआईए थाना क्षेत्र के एक गांव से सामने आया हुआ है। जहां पर युवती का अपहरण कर सात लोगों ने बारी से इस हैवानियत को अंजाम दिया। जब युवती बेहोश हो गई तो इसक बाद दरिंदे उसे सड़क किनारे पटककर भाग गए।
'मामले को दबाने की कोशिश कर रही पुलिस'
पीड़ित परिजनों के अऩुसार यह घटना 4 जुलाई की रात है, लेकिन अभी तक आरोपियों को पुलिस ने नहीं पकड़ा है। उऩका आरोप है कि पुलिस लगातार इस मामले को दबाने की कोशिश में लगी हुई है। वहीं इस मामले की जांच डीएसपी दक्षिण ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है। पीड़िता का मेडिकल करवाया गया है। बयान के आधार पर जांच की जाएगी।
पहले पांच लोगों ने एक साथ की दरिंदगी फिर दो दोस्तों ने किया गैंगरेप
परजिनों ने बताया कि उनकी 19 साल की बेटी 4 जुलाई की रात करीब 11 बजे घर के बाहर गाय बांधने के लिए गई हुई थी। वहीं सामने ताहिर सद्दाम और साजिद बैठकर बीच सड़क पर बैठकर शराब पी रहे थे। इसी दौरान उन्होंने पीड़िता का मुंह दबाया और उसे जबरन उठाकर ताहिर के घर लेकर चले गए। वहां पहले से ही इन तीनों के अलावा वसीम और परवेज मौजदू थे। सभी ने मिलकर पीड़िता के साथ बारी-बारी रेप किया। इसके बाद आोरपी पीड़ित को सुनसान इलाके में लेकर चले गए, वहां पर चतर कुम्हार और अरबान खान ने भी रेप किया। बता दें कि 7 दिन के अंदर अलवर जिले में यह तीसर रेप की घटना है। इससे पहले अलग-अलग गांव में दो और मामले गैंगरेप के आ चुके हैं।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।