
बारां (राजस्थान). कहते हैं दादा दादी अपने नाती-पोती से ज्यादा प्यार करते हैं। लेकिन राजस्थान के बारां में एक ऐसी दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है जिसे जान हर कोई हैरत में पड़ जाएगा। जहां एक दादी ने पड़ोसी से बदला लेने और उसे फंसाने के लिए अपनी 3 साल की मासूम पोती को दर्दनाक मौत देकर मार डाला।
दादी ने रच दी खौफनाक साजिश
दरअसल, चौंका देने वाली यह वारदात बारां के सदर थाना क्षेत्र के बोरीना गांव की है। जहां एक बुजुर्ग महिला ने पड़ोसी को फंसाने के लिए लिए ऐसी खौफनाक साजिश रच डाली। उसने अपनी ही मासूम पोती को जमीन में पटक-पकटकर मार डाला। हालांकि, पुलिस ने आरोपी महिला को गिरफ्तार कर लिया है।
एसपी ने बताई क्राइम की पूरी कहानी
मामले की जांच कर रहे बारां एसपी विनीत कुमार बंसल ने बताया कि 30 मई की रात बोरीना गांव में दो पक्षों में पानी भरने और रास्ते को लेकर विवाद हुआ था। बात इतनी बढ़ गई थी कि उनमें मारपीट तक हो गई। जिसमें कई लोगों को गंभीर चोटें आई हुई थीं। दसरे पक्ष के लोग अमरलाल मोग्या के भाई धनराज और उसके पिता लटूरलाल को चोट लगी थीं। वहीं रामेश्वर नाम का युवक जब अपनी बेटी के सिर में चोट लगने की शिकायत दर्ज करवाने थाने गया तो अमरलाल ने देख लेने की धमकी दी और कहा इसका अंजाम अच्छा नहीं होगा।
दादी ने ऐसे अपनी पोती को मार डाला
इसके बाद अमरलाल की मां कनकबाई ने दूसरे पक्ष को फंसाने के लिए अपनी ही पोती को जान से मारने की साशिज रच दी। रात के अंधेरे में 3 साल की बेटी को पीट-पीट कर मार दिया और पुलिस में जाकर शिकायत दर्ज करवा दी की उनकी बेटी को उन लोगों ने मार डाला।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।