गजब की राजनीति: मास्क के नाम पर संतों को किन्नर पार्षद ने डंडों से पीटा, खुद ने भी नहीं ढंका था अपना मुंह

यह मामला मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र का है। जहां कुछ संत लोगों के घर भीख मांगने के लिए पहुंचे हुए थे।   पार्षद उनको बिना मास्क के देखते हुए उनपर चिल्लाने लगीं और मारपीट पर उतर आईं। पहले थप्पड़ मारे फिर इसके बाद डंडों से की पिटाई।

Asianet News Hindi | Published : Apr 27, 2021 12:56 PM IST

हमुमानगढ़ (राजस्थान). कोरोना का संक्रमण जिस रफ्तार से बढ़ रहा है उससे हर कोई  चिंतित है। सरकार से लेकर अफसर तक लोगों को मास्क लगाने की अपील कर रहे हैं। लेकिन राजस्थान के हनुमानगढ़ में मास्क नहीं पहनने का कुछ अलग की सीन देखने को मिला। जहां कुछ संत-बाबा अपने चेहरे पर बिना मास्क लगाए लोगों को घरों से भिक्षा मांग रहे थे। जब वह इलाके की किन्नर पार्षद घर पहुंचे तो पार्षद उनको देखते ही पहले थप्पड़ जड़ा, फिर डंडे से पीटा। उसके बाद पूछा आपने कोई मास्क क्यों नहीं लगाया है। हैरानी की बात यह कि पार्षद महोदय ने भी कोई मास्क नहीं लगाया हुआ था। बस जबरन की राजनीति कर रहीं थीं।

दोनों संतो पर  खूब धौंस जमाती रहीं किन्नर पार्षद 
दरअसल, यह मामला मंगलवार सुबह हनुमानगढ़ जिले के पीलीबंगा क्षेत्र का है। जहां कुछ संत लोगों के घर भीख मांगने के लिए पहुंचे हुए थे। इसी दौरान वह  वार्ड नंबर 35 की पार्षद पूनम महंत घर पहुंचे। इसके बाद पार्षद उनको बिना मास्क के देखते हुए उनपर चिल्लाने लगीं कि आपने मास्क क्यों नहीं लगाया है। क्या आपको पता नहीं है कि महामारी फैली हुई है। इसके बाद वह बाबाओं को मारने पर उतर आईं। वह काफी समय पर दोनों संतो पर  खूब धौंस जमाती रहीं।

Latest Videos

मीडिया के सवाल पर पार्षद नहीं दिया कोई जवाब
पार्षद का संतों के साथ मारपीट का वीडियो किसी ने चपुके से शूट कर लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। जिसके बाद पार्षद सफाई देने लगीं, कहा कि दोनों अज्ञात हैं और वह बिना मास्क के घूम रहे थे, इसलिए उन्हें पकड़ लिया था। कुछ गलत न कर दें, इस शंका में उनको बैठा लिया था। इस दौरान छोटी मोटी झड़प भी हो गई। लेकिन जब मीडिया ने उनसे संतों को मारने और खुद के मास्क नहीं पहनने पर सवाल किया तो वह कोई जवाब नहीं पाईं।

सोशल मीडिया पर उड़ रहा मजाक
बता दें कि पूनम महंत कांग्रेस की टिकट पर जनवरी में ही पार्षद के लिए चुनी गईं हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा उनके इस वीडियो के बाद से राजनीतिक  हलचल शुरू हो गई। लोग उनपर संतों का अपमान करने का आरोप लगा रहे हैं। किसी ने कहा कि पूनम ने खुद मास्क नहीं लगाया था और वह मास्क को लेकर दोनों संतों पर खूब धौंस जमा रही हैं। ऐसे लोगों को राजनीति में रहने का कोई अधिकार नहीं है।
 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi ने बाइडेन को गिफ्ट की चांदी की ट्रेन, फर्स्ट लेडी को दी पश्मीना शॉल, जानें क्या है खास
Odisha Case: Rahul Gandhi ने Army अधिकारी की मंगेतर से थाने में बर्बरता पर साधा निशाना
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts
Pitru Paksha 2024: बिना पैसा खर्च किए कैसे करें पितरों को खुश ?
मुजफ्फरनगर में क्यों भिड़ गए योगी के 2 मंत्री, जमकर हुई तू-तू, मैं-मैं । Anil Kumar । Kapil Dev