पति ने किया इतना जबरदस्त अटैक कि 12 फीट दूर जाकर गिरी पत्नी की गर्दन, लोग बोले वो राक्षस है

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने घरेलू कलह के चलते अपनी टीचर पत्नी की गर्दन काट दी।


कोटा. राजस्थान में एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक पति ने घरेलू कलह के चलते अपनी टीचर पत्नी का कुल्हाड़ी से गला काट दिया। आरोपी ने इतने बेरहमी से वार किया था कि महिला की गर्दन कटने के बाद 12 फीट दूर जा गिरी।

पति ने एक झटके में पत्नी को सुला दी मौत की नींद
दरअसल, यह दर्दनााक वारदात कोटा जिले के इटावा में मंगलवार शाम सामने आई है। जहां आरोपी चंद्रभान पारेता ने पारीवारिक कलह के चलते अपनी पत्नी आशा को मौत के घाट उतार दिया। घटना की जानकारी लगते ही पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। आरोपी भागने में कामयाब हो पाता इससे पहले मौके पर पहुंचे लोगों ने उसको पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।

Latest Videos

आए दिन पत्नी पर बरपाता रहता था कहर
जानाकारी के मुताबिक, आरोपी बेरोजगार था, वह अपनी खेती पर ही निर्भर रहता था। जबकि उसकी पत्नी एक  प्राइवेट स्कूल में शिक्षिका है। वहीं उनकी तीन बच्चे हैं। पती कुछ काम नहीं करता था और पत्नी को आए दिन ताने मारता रहता था। इसी बात को लेकर दोनों में रोज विवाद होता रहता था। लेकिन यह पारिवारिक विवाद इतना बड़ा रूप ले लेगा और इस तरह से अपराध में बदल जाएगा यह किसी ने नहीं सोचा था।

चश्मीदीदी ने बताया वो दर्दनाक मंजर
ग्रामीणों ने बताया कि  चद्रभान और आशा आपस में लड़ रहे थे उनके आवाजें कॉलोनी में सुनाई दे रहीं थीं। इस दौरान जब युवक ने कुल्हाड़ी उठाकर महिला की गर्दन अलग कर दी। हत्या से पहले मृतका की जोर की चीख सुनकर हम लोग वहां पहंचे तो उसका खून से सना आधा धड़ पड़ा था। जबकि उसकी गर्दन कटकर करीब 10 से 12 फीट टूर पड़ी थी। जिस समय यह घटना हुई उस दौरान बच्चे घर में नहीं थे।

राक्षस पिता ने अपने बच्चों के बारें में भी नहीं सोचा
वहीं मृतका के पिता रामप्रसाद ने पुलिस को बताया कि चंद्रभान आए दिन मेरी बेटी को बेरहमी से पीटता था। वह इंसान के नाम पर कलंक है, वो किसी राक्षस ने कम नहीं है। उसने अपने तीनों बच्चों के बारे में भी नहीं सोचा कि पत्नी के मरने के बाद उसके बेटों का क्या होगा। मासूम बुरी तरह से मम्मी-मम्मी चीख रहे हैं। मौके पर टीम के साथ पहुंचे डीएसपी सुरेंद्र शर्मा  ने शव को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।


 

Share this article
click me!

Latest Videos

Mahakumbh 2025 में जाने से पहले देख लें 10 प्रमुख चौराहों की अद्भुत तस्वीरें, बदला सा है नजारा
Mahakumbh 2025: 41 साल से मौन, रोज 10 चाय बाइक राइडिंग के शौकीन है बाबा #Shorts
पोर्न स्टार को दिए पैसे, क्या है Hush Money केस? डोनाल्ड ट्रंप को मिल सकती है सजा
कौन हैं महाकुंभ पहुंचे ये BSc बाबा: 41 साल से हैं मौन, बनाते हैं IAS और IPS
महाकुंभ 2025 में गोवा जैसा रोमांच, जानें कहां और कैसे मिलेगा इस एडवेंचर का मजा । Mahakumbh 2025