राजस्थान के दो जिलों में बंद की गई इंटरनेट सर्विस, रीट एग्जाम देने वाले छात्र ऐसे निकाल पाएंगे एडमिट कार्ड

Published : Jul 23, 2022, 07:26 AM ISTUpdated : Jul 23, 2022, 07:28 AM IST
राजस्थान के दो जिलों में बंद की गई इंटरनेट सर्विस, रीट एग्जाम देने वाले छात्र ऐसे निकाल पाएंगे एडमिट कार्ड

सार

जालौर जिले में REET एग्जाम के लिए 16 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इन सेंटरों में 2 दिन दो-दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। जालौर में इंटरनेट सुविधा 36 घंटे के लिए बंद रहेगी, इस दौरान बॉडबैंड सेवा भी बंद रहेगी।

जयपुर. राजस्थान के लोगों को जिस बात का डर था वही हुआ। रीट परीक्षा के लिए फिर से नेटबंदी की गई है। हालांकि यह नेटबंदी अभी तक प्रदेश के 2 जिलों में ही की गई है। जिनमें में भी जिला कलेक्टर की अनुशंसा के बाद संभागीय आयुक्त ने यह फैसला किया है। परीक्षा के चलते जालौर जिले में 36 घंटे लिए नेटबंदी रहेगी। इस दौरान ब्रॉडबैंड सेवाएं भी बंद रहेंगी। तो वहीं, बाड़मेर में 2 दिन तक 20 KM के एरिया में नेट बंद रहेगा।

जालौर में स्टूडेंट यहां से निकाल सकेंगे एडमिट कार्ड
जालौर जिले में 2 दिन तक नेट बंद रहेगी। ऐसे में प्रशासन ने यहां स्टूडेंट्स के एडमिट कार्ड निकालने के लिए राजीव गांधी सेवा केंद्र, पंचायत समिति केंद्रों को चिन्हित किया है। जहां से स्टूडेंट अपना एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं। यह पूरी व्यवस्था निशुल्क रहेगी। हालांकि बाड़मेर में स्टूडेंट ब्रॉडबैंड कनेक्शन से अपने एडमिट कार्ड निकाल सकते हैं। 

रीट पेपर लीक मामले में जालोर और बाड़मेर से ही जुड़े थे तार
गौरतलब है कि इससे पहले जब रीट पेपर लीक मामला सामने आया तब से ही रीट पेपर लीक मामले के तार सबसे ज्यादा बाड़मेर और जालौर जिले से जुड़े। जहां से कई लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। बाड़मेर में तो करीब 1 महीने तक रीट पेपर लीक मामले में रोज नए-नए खुलासे होते रहे। वहीं, जालौर में 113 संदिग्ध लोगों की लिस्ट भी तैयार की गई। 

जैसलमेर में प्रिंटिंग पर रोक
परीक्षा के चलते जैसलमेर जिला प्रशासन ने भी एक तुगलकी फरमान निकाला है। हाल ही में कलेक्टर का चार्ज लेने वाली आईएएस टीना डाबी ने ऑर्डर जारी करते हुए परीक्षा के दौरान 2 दिन तक जैसलमेर के दुकानों में प्रिंटिंग मशीनों का उपयोग करने पर पाबंद किया है। हालांकि विशेष परिस्थितियों में छूट रहेगी। वहीं, विशेषज्ञों की मानें तो आज भी कई जिलों में नेटबंदी के आदेश जारी हो सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- REET Exam 2022: रीट एग्जाम में नकल करते पकड़े गए तो होगी 3 साल की जेल, 1 लाख का जुर्माना भी

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया