रीट परीक्षा पर सुरक्षा व्यवस्थाः राजस्थान पुलिस के एडीजी बोले..... लोकसभा चुनाव की तरह तैयारी कर रहे हैं हम

राजस्थान में 23 व 24 जुलाई को होने वाली रीट परीक्षा में नकल को रोकने के लिए भारी पुलिस बल का इंतजाम किया गया है। किसी परीक्षा को लेकर पहली बार  इतना भारी पुलिस बंदोबस्त किया गया है। सेंटर पर कितनी पुलिस रहेगी तैनात जान लीजिए 

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 22, 2022 2:15 PM IST

जयपुर. रीट, राजस्थान की पहली परीक्षा जिसमें 5 सरकारी विभाग एक साथ काम कर रहे हैं । इन सरकारी विभागों में माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ,पुलिस, जिला प्रशासन, रेलवे और रोडवेज शामिल है।  पांचों सरकारी विभाग मिलकर इस परीक्षा को सही तरह से कराने की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच राजस्थान पुलिस के एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने कुछ देर पहले ही बयान जारी किया है और प्रदेश भर में पुलिस बंदोबस्त के बारे में जानकारी दी है। 

 इतनी पुलिस फोर्स तैनात की, जितनी चुनाव में लगाते हैं
 एडीजी लॉ एंड ऑर्डर हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि पहली बार किसी भर्ती परीक्षा में बेहद उच्च स्तरीय सुरक्षा बंदोबस्त तैयार किए गए हैं।  हर सेंटर पर 6 से लेकर 10 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।  इतने ही पुलिसकर्मी सेंटर्स के आसपास संदिग्धों पर नजर रखने के लिए लगाए गए हैं।  घुमरिया ने कहा कि हथियारबंद जवान परीक्षा के बाद उत्तर पुस्तिका को रखने वाली जगहों पर तैनात किए गए हैं । हर जिले में एक स्कूल को स्ट्रांग रूम घोषित किया गया है ,उस स्ट्रांग रूम में उत्तर पुस्तिका रखे जाएंगे।  इन स्ट्रांग रूम में हथियारबंद जवानों की तैनाती के साथ ही सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं । सीसीटीवी कैमरों को सीधा या तो पुलिस एसपी ऑफिस से या फिर जिला कंट्रोल रूम के कमांड सेंटर से जोड़ा गया है । जयपुर शहर में इस तरह के कैमरे जयपुर के अभय कमांड सेंटर से जोड़े गए हैं । एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने कहा कि विधानसभा और लोकसभा चुनाव की तरह ही सुरक्षा का जिम्मा जिलों के पुलिस अधीक्षकों को सौंपा गया है । उन्हें निर्देशित किया गया है कि वे परीक्षा के दौरान किसी भी सेंटर पर जाकर जांच पड़ताल करें । हर पुलिस अधीक्षक को 10 से ज्यादा सेंटर्स पर जांच पड़ताल करने के लिए निर्देशित किया गया है। 

एडीजी ने अभ्यर्थियों के लिए कही ये बात
घुमरिया ने बताया कि 23 और 24 को होने वाली इस भर्ती परीक्षा से पहले 16 लाख अभ्यर्थियों से यही बात कहना चाहते हैं कि किसी भी तरह के गिरोह के संपर्क में नहीं आए, परीक्षा के पेपर सभी जिलों में पहुंचा दिए गए हैं और वह तीन स्तरीय सुरक्षा में है।  किसी भी जिले में किसी भी अभ्यर्थी के पास या किसी भी अन्य व्यक्ति के पास परीक्षा से पहले पेपर नहीं पहुंच सकता। अतः वह लोग सावधान रहें जो अपनी जगह डमी कैंडिडेट बैठाना चाह रहे हैं या फिर पेपर खरीदने की कोशिश कर रहे हैं। 

 पहले लेवल में 70 पकड़े थे
 एडीजी हवा सिंह घुमरिया ने बताया कि पिछले साल सितंबर में हुई रीट भर्ती परीक्षा के पहले सत्र में 70 लोग पकड़े गए थे । राजस्थान में किसी भी भर्ती परीक्षा में 70 लोगों की गैंग पकड़ी जाना अब तक की सबसे बड़ी पकड़ है। ।  इन 70 लोगों में सरकारी कार्मिक भी शामिल है । साथ ही पुलिसकर्मी तक भी गिरफ्तार किए गए हैं।

यह भी पढ़े- राजस्थान के 5 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं का एक ही सवाल.... क्या बंद होगा राजस्थान में इंटरनेट..? यह रहा जवाब.....

Share this article

Latest Videos

click me!

Latest Videos

NCERT किताब से हटा बाबरी मस्जिद का जिक्र, क्या हैं बड़े बदलाव जो उठ रहे गंभीर सवाल
West Bengal Train Accident Update: रेल हादसे में किसकी गलती| Ashwini Vaishnaw| Kanchanjunga Express
Deepender Singh Hooda LIVE: अग्निवीर योजना को लेकर कांग्रेस सांसद ने बीजेपी के सामने रखे यह सवाल।
संसद भवन परिसर में क्यों खिसकाई जा रही मूर्तियां? जानिए सभी सवालों का क्या है जवाब
4 राज्यों में चुनाव प्रभारियों की BJP ने की नियुक्ति, शिवराज सिंह चौहान को फिर मिली बड़ी जिम्मेदारी