Reet Exam: राजस्थान के 5 करोड़ मोबाइल उपभोक्ताओं का एक ही सवाल- क्या बंद होगा इंटरनेट? यह रहा जवाब

राजस्थान के जो मौजूदा हालात है, आए दिन कोई न कोई न बवाल खड़ा हो जाता है। इसलिए यहां होने वाली रीट एग्जाम के परीक्षार्थियों के मन में एक चिंता है कि परीक्षा के समय इंटरनेट सर्विस का क्या होगा। तो जानिए इसका जवाब यहां....

Sanjay Chaturvedi | Published : Jul 22, 2022 1:42 PM IST / Updated: Jul 22 2022, 07:22 PM IST

 जयपुर.  राजस्थान प्रदेश की जनता के सामने फिर से बड़ा सवाल आकर खड़ा हो गया है, सभी लोगों के जेहन में एक ही सवाल है कि 2 दिन चलने वाली सबसे बड़ी परीक्षा को लेकर क्या सरकार इंटरनेट बंद करने वाली है... इसका जवाब ना है । दरअसल सरकार ने अभी तक इंटरनेट को बंद करने के लिए किसी भी तरह के आदेश और निर्देश जारी नहीं किए हैं।  हां यह जरूर है कि जिलों के कलेक्टर को उचित कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जयपुर समेत किसी भी जिले में फिलहाल इंटरनेट बंद नहीं किया गया है। 2 महीने पहले पुलिस भर्ती परीक्षा की तर्ज पर ही इस बार रीट भर्ती परीक्षा को कराने की तैयारी की जा रही है। 

 पुलिस भर्ती परीक्षा में नहीं किया गया था इंटरनेट बंद 
2 महीने पहले जयपुर समेत पूरे प्रदेश में हुई पुलिस भर्ती परीक्षा में इंटरनेट बंद नहीं किया गया था । 5000 पदों के लिए हुई इस भर्ती परीक्षा में लाखों छात्र बैठे थे।  इस परीक्षा के दौरान सरकार ने सभी सेंटर्स पर मोबाइल फोन जैमर लगा दिए थे। इन जैमर की मदद से ही 2 दिन तक परीक्षा आयोजित कराई गई और प्रदेश में इंटरनेट बंदी नहीं की गई। इस बार  सरकार इसी पैटर्न को लागू करने की तैयारी कर रही है। 

5 करोड़ से ज्यादा मोबाइल उपभोक्ता है राजस्थान में 
राजस्थान में वर्तमान में 5 करोड से ज्यादा सक्रिय मोबाइल उपभोक्ता हैं।  इनमें से 85 फ़ीसदी उपभोक्ता अपने मोबाइल पर इंटरनेट चलाते हैं । सबसे ज्यादा उपभोक्ता जियो और उसके बाद एयरटेल के हैं।  तीसरे नंबर पर बीएसएनएल है चौथे नंबर पर अन्य मोबाइल उपभोक्ता प्रदाता कंपनियां है। गुरुवार को सचिवालय में हुई एक बैठक के दौरान मुख्य सचिव ने सभी जिलों के कलेक्टर को निर्देश दिए हैं कि वे मोबाइल फोन जैमर का उपयोग करें ,ताकि इंटरनेट को बाधित नहीं किया जा सके। 

 हालांकि कई जिलों के कलेक्टर को यह भी कहा है कि अगर चाहे तो सुरक्षा दृष्टि से परीक्षा के दौरान इंटरनेट बंद कर सकते हैं। लेकिन परीक्षा में किसी भी तरह से नकल बर्दाश्त नहीं की जाए।

यह भी पढ़े- REET Exam: माथे की बिंदिया से लेकर पैरों की चप्पल तक क्या पहनने और क्या नहीं, पढ़ें सभी जरूरी प्वाइंट्स

Share this article
click me!