सार
रीट की परीक्षाएं दो शिफ्ट में आयोजित होने जा रही हैं। पेपर-1 (लेवल-2) एग्जाम सुबह 10 बजे से दोपहर 12.30 बजे तक होगी। वहीं, पेपर 2 (लेवल- 1) दोपहर 3 बजे से शाम 5.30 बजे तक होंगी। उम्मीदवारों को एक घंटे पहले ही परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
करियर डेस्क : राजस्थान (Rajasthan) की सबसे बड़ी भर्ती परीक्षा रीट (REET Exam 2022) शनिवार से शुरू होने जा रही है। 23 और 24 जुलाई को होने वाली परीक्षा की तैयारियां में प्रशासनिक अमला जुटा हुआ है। इस बीच परीक्षा को लेकर गाइडलाइन भी जारी कर दी गई है। इस गाइडलाइन में ड्रेस कोड से लेकर कई जरुरी प्वाइंट्स बताए गए हैं। उम्मीदवार एग्जाम में क्या साथ रख सकते हैं और किस चीज को साथ ले जाने पर मनाही है, सब जानकारियां दी गई हैं। यह गाइडलाइन मेल और फीमेल कैंडिडेट्स के लिए अलग-अलग हैं। परीक्षा में शामिल होने जा रहे हैं तो गाइडलाइन की सबसे खास 10 प्वाइंट्स जरूर पढे़ं...
- परीक्षा केंद्र पर समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा, इसके बाद एग्जाम हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
- महिला उम्मीदवार किसी भी तरह का आभूषण पहनकर परीक्षा नहीं दे पाएंगी। फिर चाहे वह नोज पिन ही क्यों ना हो।
- मोबाइल, कैलकुलेटर ,ब्लूटूथ से संबंधित कोई भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस परीक्षा सेंटर ले जाने पर मनाही है।
- मेल कैंडिडेट्स हॉफ स्लीव्स की शर्ट टी, शर्ट, कुर्ता पहनकर परीक्षा दे सकेंगे। वहीं, महिला अभ्यर्थी कुर्ती और साड़ी पहनकर परीक्षा दे सकेंगे।
- परीक्षा के दौरान जूता-मोजा पहनने की भी अनुमति नहीं दी गई है। स्लीपर में ही परीक्षा देने की अनुमति दी गई है।
- लाइसेंस या वोटर आईडी कार्ड और उनकी फोटो कॉपी साथ होना आवश्यक है।
- एडमिट कार्ड के साथ ब्लू या ब्लैक पारदर्शी बॉल पेन ले जाने की अनुमति दी गई है।
- परीक्षा केंद्र पर पहुंचने के बाद तीन चरण में जांच की जाएगी। पहले चरण में परीक्षार्थी अटकता है तो उसे परीक्षा नहीं देनी दी जाएगी।
- सुबह की पारी में 9:00 बजे बाद और दोपहर की पारी में 2:00 बजे बाद किसी भी परीक्षार्थी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
- जिलों के कलेक्टर और एसपी को किसी भी परीक्षा केंद्र पर किसी भी अभ्यर्थी की किसी भी तरह से जांच करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसे भी पढ़ें
REET Admit Card 2022: एग्जाम से सिर्फ दो दिन पहले क्यों जारी हुआ रीट एडमिट कार्ड, जानें BSER सचिव ने क्या कहा
रीट परीक्षा देने वालों को रोडवेज का तोहफा, कार्ड दिखाओं और मुफ्त यात्रा पाओ, लेकिन इतने दिन यात्रा रहेगी फ्री