राजस्थान में कौओं की मौत पर प्रशासन में हड़कंप, पूरे राज्य को Alert पर रखा

मामले को गंभरीता से लेते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर रखा है। जिसके लिए सभी जिलों की पोल्ट्री फार्म में प्रशासनिक टीम भेजकर बीमार और मृत पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

Asianet News Hindi | Published : Jan 3, 2021 2:16 PM IST

जयपुर. राजस्थान के झालावाड़ जिले में पिछले दिनों से हो रही सैंकड़ों कौओं की मौत ने पूरे प्रदेश के प्रशासन में हड़कंप मचा रखा है। अब इस बर्ड फ्लू ने राजधानी जयपुर में भी अपने पैर पसार लिए हैं। रविवार को शहर के पर्यटन स्थल जयपुर-आमेर रोड पर स्थित जल महल की पाल पर 8 कौवों की मौत का मामला सामने आया है।

पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर रखा
मामले को गंभरीता से लेते हुए सरकार ने पूरे प्रदेश में अलर्ट जारी कर रखा है। जिसके लिए सभी जिलों की पोल्ट्री फार्म में प्रशासनिक टीम भेजकर बीमार और मृत पक्षियों के सैंपल लिए जा रहे हैं।

सरकार ने इसके लिए टीम का गठन किया
 प्रदेश में बर्ड फ्लू फैलने की आशंका के बीच रविवार को प्रमुख सचिव कुंजीलाल मीणा और सचिव आरुषि मलिक ने मीडिया से बातचीत की। जहां उन्होंने कहा कि कौओं की मौत के मामले में लगातार निगरानी रखी जा रही है। पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की सलाह भी ली जा रही है। वहीं इसके लिए हमने एक राज्य स्थरीय टीम का गठन भी कर दिया है। वहीं रिसर्च किया जा रहा है कि इस बर्ड फ्लू को कैसे कंट्रोल कर इससे निपटा जा सकता है।

पक्षियों से मनुष्य में भी फैल सकता यह फ्लू
वहीं इस मामले में दो दिन पहले  झालावाड़ डिप्टी सीएमओ डॉ. मुकेश बंसल ने बताया कि बर्ड फ्लू पक्षियों से मनुष्य में भी फैल सकता है। इसलिए लोगों को सावधान रहने की जरुरत है। उन्होंने बतायाकि यह सामान्य फ्लू की तरह वायरल इंफेक्शन, लेकिन ठंड के दिनों में इसका असर ज्यादा घातक हो जाता है। आसपास के इलाकों में कोटा से आई टीम पक्षियों और मुर्गियों में इस बीमारी के फैलने के बारे में सर्वे करने में जुटी हुई है।

फड़फडा कर दम तोड़ रहे कौए
आसपास के लोगों का कहना है कि कौओं में एक अलग तरह की बीमारी देखने को मिली है। पहले वह फड़फड़ाते हैं और बात में उनकी मौत हो जाती है। ऐसा लगता है कि उनकी किसी खतरनाक वायरस ने चपेट में ले लिया है। 
 

Share this article
click me!