कोरोना के मामले कम होते ही एक्शन में CM गहलोत, देर रात 15 IPS अफसरों का किया तबादला..देखिए पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें 8 जिलों के एसपी शामिल हैं। जिसमें शराब तस्करी के मामले में विवादों में आए सिरोही  के एसपी अभिलाष टांक और नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ के नाम भी हैं। 

Asianet News Hindi | Published : Jun 8, 2021 6:01 AM IST / Updated: Jun 08 2021, 11:36 AM IST

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले कम होते ही सीएम अशोक गहलोतॉ एक्शन में आ गए। सोमवार देर रात राज्य सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों इधर से उधर करते हुए तबादला कर दिया। ट्रॉसफर की इस लिस्ट में ज्यादातर विवादित और बड़े नाम शामिल हैं।

इन विवादित अफसरों को नहीं छोड़ा गया
दरअसल, राज्य सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें 8 जिलों के एसपी शामिल हैं। जिसमें शराब तस्करी के मामले में विवादों में आए सिरोही  के एसपी अभिलाष टांक और नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ के नाम भी हैं। अभिलाष टांक को हटाकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर में लगाया गया है। वहीं श्वेता धनकड़ को जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई।

Latest Videos

दोनों अफसरों पर लगे थे यह आरोप
बता दें कि हाल ही में सांसद हनुमान बेनीवाल ने श्वेता धनकड़ पर सट्टा माफियाओं से मिलीभगत का आरेाप लगाया था। जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य के डीजीपी से की थी। वहीं अभिजित सिंह ने लॉकडाउन के दौरान तस्करी करते हुए तीन चार खेप पकड़ी थीं। जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उनकी जांच पर कई सवाल खड़े किए थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कांग्रेस को गणपति पूजा से भी है नफरत #Shorts
कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma