कोरोना के मामले कम होते ही एक्शन में CM गहलोत, देर रात 15 IPS अफसरों का किया तबादला..देखिए पूरी लिस्ट

राज्य सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें 8 जिलों के एसपी शामिल हैं। जिसमें शराब तस्करी के मामले में विवादों में आए सिरोही  के एसपी अभिलाष टांक और नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ के नाम भी हैं। 

जयपुर. राजस्थान में कोरोना वायरस की दूसरी लहर में संक्रमण के मामले कम होते ही सीएम अशोक गहलोतॉ एक्शन में आ गए। सोमवार देर रात राज्य सरकार ने 15 आईपीएस अफसरों इधर से उधर करते हुए तबादला कर दिया। ट्रॉसफर की इस लिस्ट में ज्यादातर विवादित और बड़े नाम शामिल हैं।

इन विवादित अफसरों को नहीं छोड़ा गया
दरअसल, राज्य सरकार ने जिन अफसरों का तबादला किया है उनमें 8 जिलों के एसपी शामिल हैं। जिसमें शराब तस्करी के मामले में विवादों में आए सिरोही  के एसपी अभिलाष टांक और नागौर के एसपी श्वेता धनकड़ के नाम भी हैं। अभिलाष टांक को हटाकर पुलिस ट्रेनिंग सेंटर, किशनगढ़ अजमेर में लगाया गया है। वहीं श्वेता धनकड़ को जयपुर कमिश्नरेट में डीसीपी ट्रैफिक की जिम्मेदारी दी गई।

Latest Videos

दोनों अफसरों पर लगे थे यह आरोप
बता दें कि हाल ही में सांसद हनुमान बेनीवाल ने श्वेता धनकड़ पर सट्टा माफियाओं से मिलीभगत का आरेाप लगाया था। जिसकी शिकायत उन्होंने राज्य के डीजीपी से की थी। वहीं अभिजित सिंह ने लॉकडाउन के दौरान तस्करी करते हुए तीन चार खेप पकड़ी थीं। जिस पर सीआईडी क्राइम ब्रांच ने उनकी जांच पर कई सवाल खड़े किए थे।

 

Share this article
click me!

Latest Videos

संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
राजकीय सम्मान, 21 तोपों की सलामी... ऐसे होगा मनमोहन सिंह का अंतिम संस्कार