मार्निंग वॉक पर निकला था RAS अफसर, लेकिन ट्रेन के आगे कूदकर की खुदखुशी..सुसाइड नोट में लिख गए वजह

मृतक अफसर की पहचान आरएएस अधिकारी मोहन सिंह चारण के रूप में हुई है। वह जयपुर के महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत थे। सोमवार सुबह मार्निंग वॉक का कहकर घर से निकले थे, लेकिन कुछ देर बाद ही  उनका शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला।
 

जयपुर. राजस्थान की राजधनी जयपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी यानि RAS अफसर ने ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। सूचना मितले ही प्रशासन में हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस को तलाशी के दौरान रेलवे ट्रैक पर शव के साथ एक सुसाइड नोट भी मिला है। जिसमें मृतक ने मरने की वजह लिखी है।

रेलवे ट्रेक पर पड़ा था और खड़ी थी एक कार..
मृतक अफसर की पहचान आरएएस अधिकारी मोहन सिंह चारण के रूप में हुई है। वह जयपुर के महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत थे। वह वैशाली नगर के नेमी नगर विस्तार कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। सोमवार सुबह करीब 8:30 बजे कनकपुरा  रेलवे ट्रैक के पास उनका शव पड़ा मिला। वहीं पास में ट्रेक पास एक कार भी खड़ी मिली। इस घटना के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उन्हें समझ नहीं आ रहा है कि आखिर अफसर ने क्यों आत्महत्या की।

Latest Videos

सुसाइड नोट में बताई मरने की ये वजह
पुलिस को मौके से जो सुसाइड नोट मिला है उसमें लिखा-में मानसिक अवसाद की वजह से अपनी जान दे रहा हूं। मेरे मरने के बाद परिवार के किसी भी सदस्य को परेशान नहीं किया जाए। शुरूआती जानकारी के मुताबिक, मोहन सिंह की पिछले कुछ दिन से मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी। वह काफी समय से परेशान चल रहे थे, शायद इसी वजह से उन्होंने ट्रेन के आगे छलांग लगाकर खुशखुशी कर ली।

मॉर्निंग वॉक का कहकर घर से निकले थे
करधनी थानाप्रभारी राजेश बाफना ने बताया कि RAS मोहन सिंह चारण के परिजनों से पूछातछ की जा रही है। बेटे अश्विनी ने बताया कि पापा रोजाना सुबह कार लेकर मॉर्निंग वॉक पर जाया करते थे। आज भी वे घर से कार लेकर मॉर्निंग वॉक पर निकले थे। जहां वह रोजाना एक से दो घंटे टहलते थे। पुलिस ने बताया कि अभी मृतक के मानसिक अवसाद में होने की वजह सामने नहीं आई है। फिलहाल जांच की जा रही है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE🔴: आप के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सदस्य संजय सिंह की प्रेस कॉन्फ्रेंस | AAP
Bank Holiday 2025: आ गई छुट्टियों की लिस्ट, जानें 2025 में कब-कब बंद रहेंगे बैंक
Benjamin Netanyahu Health: जंग के बीच क्यों बदल गया इजराइल का प्रधानमंत्री, नेतन्याहू को क्या हुआ?
Himachal Snowfall: हिमाचल में हर तरफ बर्फ की चादर,जन्नत का होगा अहसास #Shorts
SpaDeX Mission: ISRO ने रचा अंतरिक्ष की दुनिया में एक और इतिहास, स्पैडेक्स मिशन की लॉन्चिंग हुई सफल