
भरतपुर (Rajasthan) । शादी समारोह के दौरान डीजे पर डांस कर लोगों में सायरन की आवाज सुनकर भगदड़ मच गई। इस आपाधापी में तीन बच्चे एक खुले कुएं गिर गए। हालांकि उन्हें लोगों ने बाहर निकाल लिया। लेकिन, उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। यह हादसा कामां इलाके के अगरावली गांव में मंगलवार रात को हुआ।
यह है पूरा मामला
अगरावली गांव में मंगलवार की रात बारात आई थी। बाराती डांस कर रहे थे। इसी दौरान सायरन बजने लगा। शादी में मस्त लोगों को लगा कि शायद पुलिस आ गई है और वहां भगदड़ मच गई। इनमें से एक बच्चे ने तो कुएं में लगे पाइप को पकड़ लिया और वहीं पर लटक गया. बाकी के 2 बच्चे कुंए में गिर गए और पानी में डूबने लगे।मौजूद लोगों ने उनको तत्काल बाहर निकाला और स्थानीय अस्पताल ले गए। वहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुये प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया।
बैंड-बाजे और डीजे पर लगा है प्रतिबंध
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के कारण जारी लॉकडाउन में ब्याह शादियों के आयोजन पर बहुत से प्रतिबंध लगे हुए हैं। इन प्रतिबंधों के तहत शादियों के बड़े अयोजन और बैंड बाजे तथा डीजे आदि पर बैन लगा हुआ है। फिर भी प्रदेश में गुपचुप तरीके से शादियों के बड़े आयोजन हो रहे हैं। इनकी सूचना पर पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर भारी जुर्माना भी लगा रहा है।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।