बैंक मैनेजर ने कर दी अपने करोड़पति कस्टमर की हत्या, दोस्तों से कहा था इसको मार दिया तो लाइफ बन जाएगी

पुलिस पूछताछ में बैंककर्मी  विनित सिंह गौड़ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। विनित एयू बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। हत्या से पहले मृतक ने आरोपी से फोन पर बात की थी बैंक में वह पैसे जमा करने आ रहा है। इसके बाद आरोपी ने इस घटना की साजिश रची और दोस्तों के साथ अंजाम दे दिया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Sep 8, 2020 1:59 PM IST

जयपुर (राजस्थान). राजधानी जयपुर में सोमवार को पेट्रोल पंप संचालक निखिल गुप्ता की हत्या का पुलिस ने 24 घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। इस पूरी घटना के पीछे कोई और नहीं बल्कि बैंक कर्मी निकला, जिसमें निखिल पैसे जमा करने जा रहा था।

बैंक में मैनेजर ही निकला पेट्रोल मालिक का हत्यारा
पुलिस पूछताछ में बैंककर्मी  विनित सिंह गौड़ ने अपना जुर्म कबूल कर लिया है। विनित एयू बैंक में रिलेशनशिप मैनेजर है। हत्या से पहले मृतक ने आरोपी से फोन पर बात की थी बैंक में वह पैसे जमा करने आ रहा है। इसके बाद आरोपी ने इस घटना की साजिश रची और दोस्तों के साथ अंजाम दे दिया। पुलिस ने उसके अलावा  गौतम सिंह, चेतन सिंह और अभय को भी गिरफ्तार किया हुआ है।

Latest Videos

दूसरे राज्य से लेकर आए थे देशी कट्टा
आरोपी विनीत ने कुछ दिन पहले अपने दोस्तों को बताया था कि निखिल गुप्ता हर दो तीन दिन में 20 से 25 लाख रुपए बैंक में जमा करने के लिए आता है। अगर हमने उसको लूट लिया तो हमारी लाइफ सेट हो जाएगी। इसके लिए आरोपी वारदात के एक दिन पहले यानी रविवार को उत्तरप्रदेश जाकर देशी कट्टा और कारतूस लेकर आए थे। 

CCTV से खुल गया हत्या का राज
बता दें कि सोमवार सुबह करीब 10 बजे निखिल गुप्ता अपने प्रट्रोल कलेक्शन 20 से 25 लाख रुपए का बैग जमा करने के लिए  गए थे। जैसी वह बैंक के पास पहंचा तो दो बाइक पर चार बदमाश आए और निखिल के सीने में गोली मार दी। इसके बाद आरोपी पैसों से भरा बैग लेकर भाग गए। लेकिन यह सारी घटना पास में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपियों को हिरासत में लिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: पेरिस ओलंपिक और पैरालंपिक खेलों में पदक जीतने वाले एथलीटों और कोचों के लिए सम्मान कार्यक्रम
Congress LIVE: अभिषेक सिंघवी और श्री जयराम रमेश द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग।
Israel Lebanon War के बीच Iran ने बरसाई सैकड़ों मिसाइलें, नेतन्याहू ने कर दिया बड़ा ऐलान
Iron Dome, David's Sling, Arrow: जानें कैसे इजराइल ने रोकी ईरान की ओर से दागी गईं 200 मिसाइलें
Pune Helicopter Crash: पुणे में उड़ान भरते ही क्रैश हो गया हेलीकॉप्टर, जानें क्या है हादसे की वजह