भगवान का रूप धरे ये मासूम बच्चे 2 वक्त की रोटी के लिए तरस रहे, कटोरा बजाकर बता रहे अपनी बेबसी

मासूम थाली बजाते हुए दो वक्त की रोटी के लिए लोगों के आगे हाथ जोड़कर पैसा मांग रहे थे। जो देता उसकी तरफ देखकर मुस्कुरा देते थे, जो नहीं देता तो उदास होकर खड़े रहते थे। तीनों के चेहरे पर तिलक लगा हुआ था और वह अपना मुंह हनुमान जी की तरह बनाए हुए थे। 

Asianet News Hindi | Published : Jul 9, 2020 11:43 AM IST / Updated: Jul 09 2020, 05:18 PM IST

जयपुर. राजस्थान की राजधनी जयपुर की सड़कों पर इन मासूम बच्चों की बेबसी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जहां ये तीन बच्चे अपने शरीर पर मुल्तानी मिट्टी पोते हुए चौराहे पर भीख मांग रहे हैं हैं।

भगवान की तरह दिख रहे थे मासूम बच्चे
दरअसल, लॉकडाउन खुलने के बाद बुधवार को यह बच्चे भगवान के स्परूप धरे ट्रैफिक सिग्नलों पर देखे गए। तीनों के चेहरे पर तिलक लगा हुआ था और वह अपना मुंह हनुमान जी की तरह बनाए हुए थे। इन बच्चों के शरीर पर धर्म चिह्न भी बने हुए थे।

थाली बजाकर दो वक्त की रोटी के लिए मांग रहे भीख
मासूम थाली बजाते हुए दो वक्त की रोटी के लिए लोगों के आगे हाथ जोड़कर पैसा मांग रहे थे। जो देता उसकी तरफ देखकर मुस्कुरा देते थे, जो नहीं देता तो उदास होकर खड़े रहते थे। बता दें कि प्रशासन ने लॉकडाउन लगने के समय कोरोना के संकट को देखते हुए राज्य के सभी भिखारियों को हटा दिया था। लेकिन अब वह सड़कों पर फिर से दिखाई देने लगे हैं।

Share this article
click me!