चौंकाने वाला क्राइम: 3 बहुओं ने आधी रात को सास की हत्या, पुलिस से बचने के लिए भी निकाल लिया ये तरीका

Published : Sep 01, 2020, 07:08 PM IST
चौंकाने वाला क्राइम: 3 बहुओं ने आधी रात को सास की हत्या, पुलिस से बचने के लिए भी निकाल लिया ये तरीका

सार

राजस्थान में एक सनसनीखेज और चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां तीन बहुओं ने मिलकर अपनी बुर्जुग सास की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने इसको आत्महत्या करार दे दिया। महिलाओं ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है।  

जोधपुर. राजस्थान में एक सनसनीखेज और चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां तीन बहुओं ने मिलकर अपनी बुर्जुग सास की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने इसको आत्महत्या करार दे दिया। महिलाओं ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है।

इस वजह से बहुओं ने सास को मार डाला
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात जोधपुर जिले के रामदेवनगर हरलाया गांव में 28 अगस्त को  हुई। लेकिन मामले का खुलासा मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। पुलिस पूछताछ में तीनों महिलाओं ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, तीनों ने घर में रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद  की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है। 

तीनों महिलाएं आपस में हैं बहनें...
बता दें कि तीन महिलाओं में से दो सगी बहनें है और चचेरी बहन है। तीनों के नाम प्रेमी, ओमा एवं पिंटू है, तीनों अपनी सास 62 वर्षीय कमला देवी की टोका-टाकी से परेशान हो चुकी थीं। आए दिन उनका सास से विवाद होता था। इससे छुटकारा पाने के लिए बहुओं ने सास को मार डाला। 28 अगस्त की रात  तीनों ने पहले अपनी सास की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे पर लटका दिया।

पुलिस से बचने के लिए तीनों ने चली ये चाल
घटना को अंजाम देने के दूसरे दिन तीनों महिलाओं ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। जहां उन्होंने बताया कि उनकी सास ने कल रात फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस को तीनों पर शक हुआ तो शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया कि महिला की मौत आत्महत्या से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है।  

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट