चौंकाने वाला क्राइम: 3 बहुओं ने आधी रात को सास की हत्या, पुलिस से बचने के लिए भी निकाल लिया ये तरीका

राजस्थान में एक सनसनीखेज और चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां तीन बहुओं ने मिलकर अपनी बुर्जुग सास की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने इसको आत्महत्या करार दे दिया। महिलाओं ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है।
 

जोधपुर. राजस्थान में एक सनसनीखेज और चौंका देने वाली वारदात सामने आई है, जहां तीन बहुओं ने मिलकर अपनी बुर्जुग सास की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। इसके बाद तीनों ने इसको आत्महत्या करार दे दिया। महिलाओं ने जिस तरह से घटना को अंजाम दिया उससे पुलिस भी हैरान है।

इस वजह से बहुओं ने सास को मार डाला
दरअसल, हैरान कर देने वाली यह वारदात जोधपुर जिले के रामदेवनगर हरलाया गांव में 28 अगस्त को  हुई। लेकिन मामले का खुलासा मंगलवार को पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद हुआ। पुलिस पूछताछ में तीनों महिलाओं ने अपना गुनाह कबूल कर लिया, तीनों ने घर में रोजाना होने वाले पारिवारिक विवाद  की वजह से इस घटना को अंजाम दिया है। 

Latest Videos

तीनों महिलाएं आपस में हैं बहनें...
बता दें कि तीन महिलाओं में से दो सगी बहनें है और चचेरी बहन है। तीनों के नाम प्रेमी, ओमा एवं पिंटू है, तीनों अपनी सास 62 वर्षीय कमला देवी की टोका-टाकी से परेशान हो चुकी थीं। आए दिन उनका सास से विवाद होता था। इससे छुटकारा पाने के लिए बहुओं ने सास को मार डाला। 28 अगस्त की रात  तीनों ने पहले अपनी सास की गला घोंट कर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या दिखाने के लिए फंदे पर लटका दिया।

पुलिस से बचने के लिए तीनों ने चली ये चाल
घटना को अंजाम देने के दूसरे दिन तीनों महिलाओं ने पुलिस को सूचित कर मौके पर बुलाया। जहां उन्होंने बताया कि उनकी सास ने कल रात फांसी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। लेकिन पुलिस को तीनों पर शक हुआ तो शव का पोस्टमार्टम कराया। रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हो गया कि महिला की मौत आत्महत्या से नहीं बल्कि गला घोंटने से हुई है।  

Share this article
click me!

Latest Videos

Manmohan Singh: मनमोहन सिंह के अंतिम दर्शन, कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे राहुल गांधी
संभल में खुदाई में दिखा एक और प्राचीन गलियारा, मुख्य गेट और सीढ़ियां #Shorts
Manmohan Singh: 'जब बाबा गुजरे, तब...' मनमोहन सिंह के निधन के बाद छलका प्रणब मुखर्जी की बेटी का दर्द
LIVE🔴: नेताओं ने पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय डॉ. मनमोहन सिंह जी को अंतिम श्रद्धांजलि अर्पित की।
Manmohan Singh: कांग्रेस मुख्यालय ले जाया गया मनमोहन सिंह का पार्थिव शरीर