पत्नी से इतना परेशान हो गया पति कि बन गया किन्नर, बोला-उसके शर्मिंदगी वाले तानों से थक चुका था

 यह अनोखा मामला जोधपुर के फैमिली कोर्ट में शनिवार को सामने आया। जहां शादी के 13 साल बाद पति-पत्नी के आपसी सहमति से अलग  हो गए। दोनों की तलाक को अदालत में भी मंजूरी दे दी। दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है। 

जोधपुर, अभी तक हमने सुना है कि जब परिवार में ज्यादा ही घरेलू कलह हो जाती है तो इंसान या तो आत्महत्या कर लेता है या फिर घर छोड़ देता है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको सुनकर जज से लेकर आम नागिरक तक हैरान हैं। दरअसल, एक युवक अपनी पत्नी से परेशान होकर किन्नर बन गया।

एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे
 यह अनोखा मामला जोधपुर के फैमिली कोर्ट में शनिवार को सामने आया। जहां शादी के 13 साल बाद पति-पत्नी के आपसी सहमति से अलग  हो गए। दोनों की तलाक को अदालत में भी मंजूरी दे दी। दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है। युवक ने साल 2017 में कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगाई थी लोक अदालत की बैंच फैमिली कोर्ट के जज महेंद्रकुमार सिंघल व अधिवक्ता दीनदयाल पुरोहित ने दोनों की काउंसलिंग की और उन्हें समझाया। लेकिन वह इसके बाद भी साथ रहने को तैयार नहीं थे।

Latest Videos

13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि जोधपुर के  गुलजारपुरा का रहने वाला मो. इरफान (बदला हुआ नाम) की शादी 2007 में अजमेर की लड़की के साथ निकाह हुआ था। दोनों आपस में मामा-बआ के बच्चे हैं। शादी के एक-दो साल तो सब ठीक-ठाक चला, लेकिन जब एक बेटा हुआ तो दोनों में आए दिन झगड़ा होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि वह ना तो एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद करते थे और ना ही बात करते थे।

पत्नी शर्मिंदगी वाले मारती थी ताने...
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का कहीं और अफेयर चलता है, वह मुझको रोज शर्मिंदगी वाले ताने मारती थी। जिसके चलते में परेशान हो चुका था। वहीं पत्नी ने भी युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा-वह कोई काम नहीं करता था, जैसे-तैसे घर का खर्चा चल पाता था। इस वजह से हम दोनों अलग अलग रहने लगे थे। इसी बीच एक दिन युवक ने अपने आप को किन्नर बना लिया और रीटा बाई को अपना गुरू बना लिया। कुछ समय तक पत्नी को उसके बारे में पता नहीं चला, लेकिन जब 2014 में विवाद ज्यादा बढ़ गया तो उसने अपने आपको किन्नर बनाने वाली बात पत्नी को बता दी।

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: दिन-रात चल रहा घाटों का निर्माण, संगम में आराम से लगेगी डुबकी
रोड शो में PM Modi का जलवा #shorts
LIVE🔴: प्रधानमंत्री मोदी ने आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम में शानदार रोड शो किया
महाकुंभ 2025 में न पहुंचने वालों को भी मिलेगा विशेष उपहार, जानें क्यों निकाली गई ये दिव्य यात्रा
LIVE🔴: भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव भाटिया ने की प्रेस वार्ता | BJP