पत्नी से इतना परेशान हो गया पति कि बन गया किन्नर, बोला-उसके शर्मिंदगी वाले तानों से थक चुका था

Published : Aug 23, 2020, 02:38 PM IST
पत्नी से इतना परेशान हो गया पति कि बन गया किन्नर, बोला-उसके शर्मिंदगी वाले तानों से थक चुका था

सार

 यह अनोखा मामला जोधपुर के फैमिली कोर्ट में शनिवार को सामने आया। जहां शादी के 13 साल बाद पति-पत्नी के आपसी सहमति से अलग  हो गए। दोनों की तलाक को अदालत में भी मंजूरी दे दी। दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है। 

जोधपुर, अभी तक हमने सुना है कि जब परिवार में ज्यादा ही घरेलू कलह हो जाती है तो इंसान या तो आत्महत्या कर लेता है या फिर घर छोड़ देता है। लेकिन राजस्थान से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जिसको सुनकर जज से लेकर आम नागिरक तक हैरान हैं। दरअसल, एक युवक अपनी पत्नी से परेशान होकर किन्नर बन गया।

एक-दूसरे की शक्ल तक नहीं देखना चाहते थे
 यह अनोखा मामला जोधपुर के फैमिली कोर्ट में शनिवार को सामने आया। जहां शादी के 13 साल बाद पति-पत्नी के आपसी सहमति से अलग  हो गए। दोनों की तलाक को अदालत में भी मंजूरी दे दी। दोनों का एक 11 साल का बेटा भी है। युवक ने साल 2017 में कोर्ट में तलाक की अर्जी भी लगाई थी लोक अदालत की बैंच फैमिली कोर्ट के जज महेंद्रकुमार सिंघल व अधिवक्ता दीनदयाल पुरोहित ने दोनों की काउंसलिंग की और उन्हें समझाया। लेकिन वह इसके बाद भी साथ रहने को तैयार नहीं थे।

13 साल पहले हुई थी दोनों की शादी
बता दें कि जोधपुर के  गुलजारपुरा का रहने वाला मो. इरफान (बदला हुआ नाम) की शादी 2007 में अजमेर की लड़की के साथ निकाह हुआ था। दोनों आपस में मामा-बआ के बच्चे हैं। शादी के एक-दो साल तो सब ठीक-ठाक चला, लेकिन जब एक बेटा हुआ तो दोनों में आए दिन झगड़ा होने लगा, विवाद इतना बढ़ गया कि वह ना तो एक दूसरे की शक्ल देखना पसंद करते थे और ना ही बात करते थे।

पत्नी शर्मिंदगी वाले मारती थी ताने...
पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी का कहीं और अफेयर चलता है, वह मुझको रोज शर्मिंदगी वाले ताने मारती थी। जिसके चलते में परेशान हो चुका था। वहीं पत्नी ने भी युवक के खिलाफ गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा-वह कोई काम नहीं करता था, जैसे-तैसे घर का खर्चा चल पाता था। इस वजह से हम दोनों अलग अलग रहने लगे थे। इसी बीच एक दिन युवक ने अपने आप को किन्नर बना लिया और रीटा बाई को अपना गुरू बना लिया। कुछ समय तक पत्नी को उसके बारे में पता नहीं चला, लेकिन जब 2014 में विवाद ज्यादा बढ़ गया तो उसने अपने आपको किन्नर बनाने वाली बात पत्नी को बता दी।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट