Omicron को हराने वाली शानदार तस्वीर: चरवाहे को पेड़ पर चढ़कर लगाई कोरोना वैक्सीन, इस वजह से नीचे नहीं उतरा

विशेष टीकाकरण अभियान के तहत लोगों को घर-घर जाकर वैक्सीन लगाई जा रही है। इसी बीच  राजस्थान के जालोर में दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक चरवाहे ने वैक्सीन लगवाने से इनकार किया तो स्वास्थ्यकर्मी ने पेड़ पर चढ़कर उसे टीका लगाया।

Arvind Raghuwanshi | Published : Dec 27, 2021 5:36 AM IST / Updated: Dec 27 2021, 11:08 AM IST

जयपुर (राजस्थान). ओमिक्रॉन (Omicron Variant) के खतरे के बीच पूरे देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे है। इसलिए केंद्र सरकार से लेकर राज्य सरकारों ने वैक्सीनेशन अभियान (corona vaccination) और तेज कर दिया है। जहां स्वास्थ्यकर्मियों की टीम महामारी को हराने के लिए लोगों को घर-घर जाकर टीका लगा रही है। इस दौरान उन्हें काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है, लेकिन फिर भी वह हिम्मत नहीं हारते हैं, उनका जज्बा देखने लायक है। इसी बीच राजस्थान के जालोर में दिल को छू लेने वाली तस्वीर सामने आई है। जहां एक चरवाहे ने वैक्सीन लगवाने से इनकार किया तो स्वास्थ्यकर्मी ने पेड़ पर चढ़कर उसे टीका लगाया।

चरवाहे ने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई
दरअसल, यह ममला जालोर जिल के आहोर इलाके के रामा गांव का है। जहां शनिवार को वैक्सीनेशन टीम ने  विशेष टीकाकरण अभियान चलाया था। वह उन लोगों के पास जाकर जानकारी जुटा रहे थे जिन्होंने अब तक वैक्सीन की पहली और दूसरी डोज नहीं लगवाई है।
टीम को पता चला कि गांव में एक चरवाहे ने वैक्सीन की डोज नहीं लगवाई है तो वह उसके पास पहुंचे।

Latest Videos

चरवाहा ने मना किया पेड़ पर चढ़कर लगाई वैक्सीन
स्वास्थ्यकर्मी जेठाराम ने बताया कि जब वह वैक्सीन लगाने के लिए पहुंचे तो चरवाहा सुजाराम पेड़ की छंगाई कर रहा था। पूछताछ करने पर उसने बताया कि उसने अब तक वैक्सीन की एक ही डोज लगवाई है। जब उसे दूसरी खुराक लगाने के बारे में बताया गया तो उसने साफ इनकार कर दिया। काफी समझाने के बाद भी चरवाहा पेड़ से नीचे नहीं उतरा। इसके बाद स्वास्थ्यकर्मी जेठाराम को खुद पेड़ पर चढ़कर सुकाराम को जबरन टीका लगाना पड़ा। 

वायरल हो रही ये रोचक तस्वीर
स्वास्थ्यकर्मी ने बताया कि अगर हम जबरदस्ती करके सुजाराम को पेड़ से नीचे उतारते तो हो सकता था कि वह टीका के डर के कारण भाग जाता। इसलिए हमने उसे पेड़ पर ही वैक्सीन लगाने का फैसला किया। बता दें कि सोशल मीडिया पर यह शानदार तस्वीर वायरल हो रही है।

Omicron Update : यूपी, एमपी के बाद हरियाणा ने भी लगाया नाइट कर्फ्यू... गुजरात के भी 8 शहरों में सख्ती

यूपी में क्रिसमस और नववर्ष के कार्यक्रमों पर ओमिक्रोन ने लगाया ग्रहण, CM योगी ने अफसरों को जारी किए निर्देश

Share this article
click me!

Latest Videos

Hezbollah में जो लेने वाला था नसरल्ला की गद्दी, Israel ने उसे भी ठोका
नवरात्रि 2024: कन्या पूजन करते समय इन 5 बातों का रखें ध्यान
Rahul Gandhi LIVE: राहुल गांधी का हरियाणा के महेंद्रगढ़ में जनता को संबोधन।
इन 8 जगहों पर अगर किया शर्म तो बर्बाद हो जाएगा जीवन!
जवानों का सबसे खतरनाक एक्शन, एक झटके में 28 नक्सली ढेर, जानें मुख्यमंत्री ने क्या कहा