शॉकिंग क्राइम: रिश्ते में थे भाई-बहन, लेकिन बनना चाहते थे पति-पत्नी, घरवालों ने मना किया तो उठाया खौफनाक कदम

Published : Dec 26, 2021, 08:12 AM IST
शॉकिंग क्राइम: रिश्ते में थे भाई-बहन, लेकिन बनना चाहते थे पति-पत्नी, घरवालों ने मना किया तो उठाया खौफनाक कदम

सार

राजस्थान के बारां जिले से ऐसा ही एक अजोबोगरीब मामला सामने आया है, जहां रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी। क्योंकि वह एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे, लेकिन घरवालों ने जब इसका विरोध किया तो एक साथ अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला लकर लिया।

बारां (राजस्थान). कहते हैं कि प्यार में लोग इस कदर अंधे हो जाते हैं कि उनको सही गलत का अंतर भी समझ नहीं आता है। बिना सोचे समझे कुछ भी कर गुजरते हैं। राजस्थान के बारां जिले से ऐसा ही एक अजोबोगरीब मामला सामने आया है, जहां रिश्ते में भाई-बहन लगने वाले प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी। क्योंकि वह एक-दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे। साथ जीने मरने की कसमें खा चुके थे, लेकिन घरवालों ने जब इसका विरोध किया तो एक साथ अपनी जिंदगी समाप्त करने का फैसला लकर लिया।

एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी पर जिंदगी खत्म
दरअसल, यह मामला बारां जिले के सदर थाना क्षेत्र के गांव का बताया जा रहा है। जहां शुक्रवार शाम नाबालिग लड़की और उसका 20 वर्षीय प्रेमी युवक घर से अचानक लापता हो गए थे। शाम तक उनका पता नहीं चलने पर परिजन रातभर उनकी तलाश करते रहे। लेकिन दूसरे दिन सुबह 8 बजे गांव के पास एक पेड़ से दोनों के शव लटके मिले। इसके बार पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और लोगों का हुजूम लग गया। वहीं पुलिस को मामले की जानकारी देकर मौके पर बुलाया गया।

लड़की 16 साल तो प्रेमी 20 वर्ष का था...
पुलिस को मिली जानकारी के मुताबिक, लड़की नाबालिग थी और वह 12वीं क्लास में पढ़ती थी। वहीं युवक बालिग था और उसकी उम्र 20 साल थी। प्रेमी युवक गांव में मजदूरी करता था। बताया जाता है कि पिछले दो सालों से दोनों के बीच प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों एक ही जाति और एक ही गोत्र-परिवार से संबंध रखते थे। रिश्ते में भाई-बहन होने के कारण परिजनों ने उनके प्रेम पर अपत्ति जताई थी। लेकिन दोनों को घरवालों की यही समझाइश इतनी बुरी लगी की उन्होंने एक साथ आत्महत्या कर जान दे दी।

साथ जीने मरने की खा चुके थे कसमें..
मामले की जांच कर रहे सदर थाना सीआई रमेशचंद्र मीणा का कहना है कि मौके से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। बस शादी नहीं कर पाने की वजह से ही उन्होंने यह कदम उठाया है। पूछताछ में पता चला है कि दोनों के परिवारों ने इनकी शादी करने से साफ-साफ इनकार कर दिया था। लेकिन वह विवाह करने की जिद कर बैठे थे, इस बात से नाराज होकर दोनों ने एक ही पेड़ पर एक ही रस्सी से दोनों ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। 

यह भी पढ़ें-प्यार में पागल भाई-बहन ने तोड़ी सारी मर्यादाएं, शादी कर बने पति-पत्नि, विवाह से पहले गर्भवती भी हुई लड़की

 

वुमेंस डे पर 2 भाइयों ने लड़की के प्यार में साथ दी जान, दोनों के हाथ पर लिखे मिले गर्लफ्रेंड के नाम

केरल: डेंटल की छात्रा को शूट कर दोस्त ने भी किया सुसाइड, सहेलियों ने बताया- 3 बजे क्या हुआ था...

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची