सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर आकर लिपट गया नाग, दर्शन को उमड़ी भीड..'फिर हुआ भोलनाथ का चमत्कर'

Published : Jul 26, 2021, 06:22 PM ISTUpdated : Jul 26, 2021, 06:23 PM IST
सावन के पहले सोमवार को शिवलिंग पर आकर लिपट गया नाग, दर्शन को उमड़ी भीड..'फिर हुआ भोलनाथ का चमत्कर'

सार

यह हैरान कर देने वाली घटना भीलवाड़ा के प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर की है। जहां अचानक कोबरा सांप शिवालय में प्रवेश कर गया। इसके बाद वह शिवलिंग पर अपना फन फैलाकर बैठ गया। पहले तो सब डर गए। लेकिन बाद में पूजा करने लगे। (प्रतीकात्मक फोटो)

भीलवाड़ा (राजस्थान). आज यानि 26 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है। देश शिवमंदिरों में श्रृद्धालु भगवान भोलेनाथ की दर्शन के लिए तांता लगा हुआ है। कोई बाबा भोलेनाथ का जलाभिषेक कर रहा है तो कोई भस्मी लगा रहा है। इसी बीच राजस्थान के भीलवाड़ा के प्रसिद्ध मंदिर में एक चौंकाने वाला वकया देखने को मिला। जहां एक कोबरा नाग शिवलिंग पर आकर लिपट गया। देखते ही देखते नाग के दर्शन करने वालों की भीड़ लगना शुरू हो गई।

सांप को देखते ही उमड़ी हजारों की भीड़
दरअसल, यह हैरान कर देने वाली घटना भीलवाड़ा के प्रसिद्ध हरणी महादेव मंदिर की है। जहां अचानक कोबरा सांप शिवालय में प्रवेश कर गया। इसके बाद वह शिवलिंग पर अपना फन फैलाकर बैठ गया। पहले तो जब मंदिर के पुजारी ने सांप को देखा तो वह डर गए। लेकिन बाद में इसे भगवान शिव का आर्शीवाद मान दूर से नाग देवता की पूजा करने लगे। इस घटना के बारे में जब आसपास के लोगों को पता चली तो लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा।

लोग बोले-यह भगवान भोले का चमत्कार है
वहीं मंदिर से किसी ने इसकी सूचना वन्‍य जीव एक्‍सपर्ट कुलदीप सिंह और वन विभाग को दी। टीम तत्काल मौके पर पहुंची और सांप को पकड़ एक बोरी में डाला। हालांकि इस बीच कुछ लोगों ने सांप को रेस्‍क्‍यू करने पर विरोध भी किया। उनका कहना था कि यह भोलेनाथ का चमत्कार है वह, अपने आप ही चला जाएगा।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट
हनुमानगढ़ में क्यों हो रहा बवाल : घर छोड़कर भागे लोग, पुलिस ने दागे गोले-इंटरनेट बंद