यह मामला कोटा जिले के रायपुरा स्थित श्री राधे विहार कॉलोनी की है। बताया जाता है कि जिस युवक ने बच्ची को बचाया था, उसे मुहल्ले में कोई भी नहीं जानता था। बस उसने बच्ची को पानी से बाहर निकाला और बिना किसी को बताए वहां से चला गया। पिता ने कहा-हम उसे तलाशते र रहे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा- वह रहागीर हमारे लिए भगवान बनकर ही आया था।
कोटा. राजस्थान के कोटा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जहां एक डेढ़ साल की बच्ची अचानक खेलते-खेलते पानी में डूब जाती है। वह एक मिनट तक पानी में तड़पती रही। जब वहां से गुजरे लोगों ने यह देखा तो उनके भी रोंगटे खड़े हो गए। कुछ देर बाद जब एक महिला चिल्लाई तब कहीं जाकर बच्ची की मां को पता चला।
देखती ही देखते मासूम पानी में समा गई
दरअसल, यह मामला कोटा जिले के रायपुरा स्थित श्री राधे विहार कॉलोनी की है। यहां के रहने वाले अमरचंद के घर सोमवार को कोई प्रोग्राम था। परिवार के लोग उसमें बिजी थे, इसी बीच अमरचंद की बेटी भव्या पारेता खेलते-खेलते घर के बाहर पहुंच गई। फिर बाहर खाली भूखंड में भरे पानी में चली गई। देखते ही देखते वह डूबने लगी। मासूम खुद ही बचने की कोशिश करने लगी। इसी बीच वहां से गुजर रही एक महिला शोर मचाने पर राहगीर ने बच्ची को वक्त रहते बचा लिया।
पिता ने कहा-वो हमारे लिए भगवान था
बताया जाता है कि जिस युवक ने बच्ची को बचाया था, उसे मुहल्ले में कोई भी नहीं जानता था। बस उसने बच्ची को पानी से बाहर निकाला और बिना किसी को बताए वहां से चला गया। राहगीर अपना नाम और पता तक किसी को नहीं बताया। बच्ची के पिता ने कहा-हम उसे तलाशते र रहे, लेकिन उसका कहीं कोई पता नहीं चल सका। उन्होंने कहा- वह रहागीर हमारे लिए भगवान बनकर ही आया था। जिसने बच्ची की जान बचा ली। नहीं तो पता नहीं आज क्या होता।