किसी के कानों से उतरवा दी बाली को किसी की टीशर्ट,रीट एग्जाम देने आई महिला कैंडिडेट्स के खुलवा दिए बाल

ग्जाम सेंटर में गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वाले कैंडिडेट्स के जूत, टीशर्ट और महिला कैंडिडेट के बाल खुला दिए गए। जालौर और बाड़मेर जिले में एग्जाम के लिए इंटरनेट की सुविधा बंद कर दी गई है। यहां रविवार तक नेट बंद रहेगा। 

जयपुर. राजस्थान में रीट एग्जाम 2022 की शुरुआत हो गई है। पहली बार रीट परीक्षा के लिए सरकार ने बाडमेर और जालौर को छोड़कर इंटरनेट बंद नहीं किया है। हालांकि परीक्षा सेंटर और उनके आसपास मोबाइल फोन जैमर लगाए गए हैं। जो दो दिन तक अलग अलग समय पर शुरु कर दिए जाएंगे। रीट की पहली पारी की परीक्षा शुरु हो चुकी हैं। दस बजे से शुरु होने वाली पहली पारी और फिर दोपहर तीन बजे बाद शुरु होने वाली दूसरी पारी में शनिवार को करीब सात लाख से भी ज्यादा अभ्यर्थी शामिल होने वाले हैं। हालांकि इस दौरान एग्जाम सेंटर में गाइडलाइन को फॉलो नहीं करने वाले कैंडिडेट्स के जूत, टीशर्ट और महिला कैंडिडेट के बाल खुला दिए गए। 

सुहाग की निशानी तक खुलवा ली गई परीक्षा सेंटर के बाहर 
गाइड लाइन की पालना नहीं करने के कारण महिला अभ्यर्थियों को ज्यादा परेशानी हुई। उन्हें टीशर्ट या कुर्ती में परीक्षा सेंटर बुलाया गया था और वह भी बिना किसी आभूषण के। लेकिन कई सेंटर पर ऐसा नहीं हुआ। भरतपुर में एक सेंटर पर महिलाओं की चिटकिंया तक खुलवा ली गई। कई महिलाओं से सुहाग की निशानी भी उतरवा दी गई। उसके अलावा कानों की बाली तक निकलवा ली गई। उदयपुर के एक सेंटर पर तो कानों की बालियों को काट दिया गया। वहीं, धौलपुर के एक सेंटर पर महिलाओं के बाल तक खुलवाए गए। अधिकतर सेंटर पर जूते पहनकर आने वाले अभ्यर्थियों के जूते सेंटर के बाहर ही खुलवा लिए गए।

Latest Videos

मौसम ने खलल डाली
मौसम ने आज सवेरे से ही जयपुर शहर समेत प्रदेश के कई जिलों में खलल डाली। एक शहर से दूसरे शहर में जाकर परीक्ष्ज्ञा देने वाले अभ्यर्थी परेशान नजर आए। पब्लिक ट्रांसपोर्ट नहीं मिल सका। भरतपुर से जयपुर परीक्षा देने आए राजकुमार मीणा ने बताया कि एक दिन पहले ही आगरा रोड रिश्तेदार के यहां आकर रुक गया था। लेकिन आगरा रोड से कालवाड़ रोड तक जाने में ही तीन घंटे लग गए। ट्रांसपोर्ट समय पर नहीं मिल सका। उधर दौसा से जयपुर परीक्षा देने आई सुनीता ने कहा कि आज सवेरे चार बजे दौसा से चले थे। सात बजे तक जयपुर पहुंच गए, बारिश ने परेशान किया। गनीमत रही कि समय पर सेंटर पहुंच गई। जयपुर समेत आसपास के कई शहरों में देर रात से ही रुक रुक कर बारिश का दौर जारी है।

यहां देखें वीडियो

इसे भी पढ़ें- राजस्थान के दो जिलों में बंद की गई इंटरनेट सर्विस, रीट एग्जाम देने वाले छात्र ऐसे निकाल पाएंगे एडमिट कार्ड

Share this article
click me!

Latest Videos

बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina
जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
हिंदुओं पर हमले से लेकर शेख हसीना तक, क्यों भारत के साथ टकराव के मूड में बांग्लादेश?