सीकर में युवक ने पहले ऑनलाइन गेमिंग में जीते 35 लाख, फिर WhatsApp कॉल के जरिए जो हुआ वो शॉकिंग था

मोबाइल पर ऑनलाइन गेम खेलते हुए युवक ने महज 20-25 दिनों में 35 लाख रुपए जीत लिए। लेकिन धीरे-धीरे वह इस गेम का आदी हो गया और पूरे पैसे हारने के बाद उसने उधार लेकर गेम खेलना शुरू किया। 

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले में ऑनलाइन गेम की लत में लाखों रुपये गंवाने के बाद 30 वर्षीय युवक सूदखोरी के चंगुल में फंस गया। आरोप है कि पांच लाख रुपये के 11 लाख रुपये चुकाने पर भी उससे 3.61 लाख रुपये की मांग ओर की जा रही है। आरोपी व्हाट्सएप कॉल कर उसे धमकी भी दे रहा है। मामले में युवक ने आरोपी के खिलाफ उद्योग नगर थाने में  रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जिसकी जांच शुरू कर दी गई है।

पहले जीते फिर हारे 30 से 35 लाख रुपये
सीकर निवासी परमेंद्र पुत्र शीशराम जाट ने सोमवार को उद्योग नगर पुलिस थाने में रिपोर्ट दी है। जिसमें उसने बताया कि पिछले साल दिसंबर महीने में उसने किसी लड़के को ऑनलाइन गेम खेलते देखा तो वह भी मोबाइल पर ऑनलाइन गेम से तीन पत्ती खेलने लगा। उस दौरान उसने झुंझुनूं के डूमरा निवासी सुखबीर कालेर पुत्र सुरेंद्र कालेर से 30 हजार रुपये उधार लिए। जिसके उसने 10 दिन में 55 हजार रुपए लौटा दिए। इसके बाद वह करीब 20-25 दिन में ही  30 से 35 लाख रुपए जीत गया। जिसके बाद उसकी गेम की लत लग गई।

Latest Videos

जिसमें वह धीरे- धीरे कमाये हुए सारे रुपये हार गया। इस पर उसने सुखबीर से फिर 50 हजार रुपए उधार मांगे। जिसके उसने 25 दिन में 83 हजार रुपये वापस लेने की बात कही। इसके बाद अलग-अलग समय में उसने सुखबीर से कुल पांच लाख रुपये ले लिए। रिपोर्ट में बताया कि पांच लाख रुपये के बदले वह अब तक 11 लाख रुपए लौटा चुका है लेकिन अब भी वह 3.61 लाख रुपये बकाया बता रहा है। धोखाधड़ी करते हुए उस पर रोजाना की पेनल्टी भी लगा रहा है। ऐसे में आरोपी के खिलाफ कार्रवाई की जाए।

व्हाट्सएप पर दे रहा धमकी
रिपोर्ट में परमेन्द्र ने बताया कि रुपयों पर पेनल्टी लगाने के साथ आरोपी सुखबीर उसे फोन पर धमकी भी दे रहा है। इसके लिए वह व्हाट् एप पर फोन कर उसे धमका दे रहा है। फिलहाल पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है।

इसे भी पढ़ें-  उदयपुर के बाद अब भरतपुर में बवाल: 24 घंटे के लिए पूरे जिले में बंद किया इंटरनेट, वजह चौंकाने वाली

Share this article
click me!

Latest Videos

पहले गई सीरिया की सत्ता, अब पत्नी छोड़ रही Bashar Al Assad का साथ, जानें क्यों है नाराज । Syria News
समंदर किनारे खड़ी थी एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा, पति जहीर का कारनामा हो गया वायरल #Shorts
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
LIVE 🔴: बाबा साहेब का अपमान नहीं होगा सहन , गृहमंत्री अमित शाह के खिलाफ बर्खास्तगी की उठी मांग'
Devendra Fadnavis के लिए आया नया सिरदर्द! अब यहां भिड़ गए Eknath Shinde और Ajit Pawar