मानवता शर्मसार: यहां इंसान से की ऐसी हैवानियत कि कोई ऐसा जानवर से भी ना करे..नहीं पसीजा किसी का दिल

Published : Jul 31, 2020, 12:31 PM ISTUpdated : Jul 31, 2020, 12:38 PM IST
मानवता शर्मसार: यहां इंसान से की ऐसी हैवानियत कि कोई ऐसा जानवर से भी ना करे..नहीं पसीजा किसी का दिल

सार

राजस्थान में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा फिर उसको जबरन पेशाब पिलाई गई। वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले में संज्ञान लिया है।

बाड़मेर. राजस्थान में हैवानियत की सारी हदें पार करते हुए एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर जमकर पीटा फिर उसको जबरन पेशाब पिलाई गई। वीडियो वायरल होने के तीन दिन बाद पुलिस हरकत में आई है और मामले में संज्ञान लिया है।

युवक के साथ किया अमानवीय व्यवहार
दरअसल, तीन दिन पहले बाड़मेर जिले के चौहटन थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ अवैध संबंध के शक में जमकर मारपीट की थी। जहां उसको पहले एक पेड़ से बांधा, फिर उसका मुंडन किया और इसके बाद बर्बरतापूर्वक मूत्र पिलाया गया। इसके बाद दोनों पक्षों के लोगों ने पंचायत में समझौता कर लिया जिससे लिस तक नहीं पहुंचा। लेकिन अब इस केस में कार्रवाई की गई है, जिला एसपी आनंद शर्मा ने बताया यह घटना 28 जुलाई की है, जहां ग्रामीण एक युवक को के साथ मारपीट करते हुए दिखाई दे रहे हैं।

पीड़ित और अरोपी दोनों एक ही परिवार के लोग
पुलिस ने बताया कि पीड़ित युवक की पहचान भूपत राम भील के रूप में हुई है। वह अपने गांव की एक महिला के घर रात में गया था, जहां वर पूरी रात वहीं रहा। इस मामले की जानकारी जब गांववालों की लगी तो उन्होंने युवक को एक पेड़ से बांध दिया, इसके बाद उसके सात अमानवीय व्यवहार करते हुए आरोपियों ने उसे बोतल में भरकर पेशाब भी पिलाया। अब इस मामले में पुलिस एफआईआर दर्ज कर ली है और वीडियो की जांच की जा रही है। हालांकि यह भी सामने आ रहा है कि पीड़ित और अरोपी दोनों एक ही परिवार से थे, इसलिए वह को कानूनी कार्रवाई नहीं चाहते हैं। दोनों पक्षों ने समझौता कर लिया है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

रील्स के लिए मगरमच्छ को भी नहीं छोड़ा, लड़कों की हरकत का चौंकाने वाला वीडियो वायरल
जयपुर के मशहूर स्कूल पर IT रेड: करोड़ों कैश मिला-मशीन से गिने गए नोट