
जयपुर. राजस्थान में रीट एग्जाम हो गए हैं। दो दिन तक राजस्थान में हुई रीट परीक्षा रविवार शाम समाप्त हो गई। रीट परीक्षा के तुंरत बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार ने एक साथ 27 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इन अफसरों को जल्द ही अपने नई पद की जिम्मेदारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देश के बाद देर रात कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं । इनमें कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनके तीन से छह महीने के बाद ही फिर से तबादले कर दिए गए हैं।
इन आरएएस अफसरों को बदला देर रात सरकार ने
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने देर रात करीब बारह बजे के बाद ये तबादला सूची जारी की है। इस लिस्ट में अधिकतर अफसर अपने अपने विभागों के उच्च अफसर हैं। लिस्ट के अनुसार आरएएस अफसर आकाश तोमर को विशिष्ट सहायक, परिवहन मंत्री। विवेक कुमार को सचिव राज्य समाज कल्याण बोर्ड। रजनी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल। जगदीश बुनकर को शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग। श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग। मोहम्मद सलीम खान को अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग। अनिल पूनिया को भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर। राजवीर सिंह चौधरी को रजिस्टार, शेखावटी विश्वविद्यालय। राजेश कुमार नायक को एसडीएम प्रतापगढ़।
सुरेश कुमार यादव बने एडीएम भरतपुर
त्रिलोक मीणा को एसडीएम बयाना। खेमाराम यादव को सचिव अल्पसंख्यक आयोग। रविंद्र कुमार को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण। कैलाश चंद गुर्जर को एसडीएम बेंगू। रतन लाल योगी को सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग । एकता काबरा को एसडीएम सांगानेर। सुरेंद्र प्रसाद को एसडीएम सीकरी। सरिता मल्होत्रा को कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ। मांगीलाल को एसडीएम बाप जोधपुर। हरि सिंह देवल को एसडीएम सुमेरपुर पाली। ललित मीणा को एसडीएम उज्जैन, भरतपुर। नवनीत कुमार को एसडीएम बसवा दौसा। लाखन गुर्जर को एसडीएम कठूमर अलवर। रामकिशोर मीणा को एसडीएम कोटकासिम और मणिलाल तीरगर को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।
इसे भी पढ़ें- मानसून का नया तंत्र एक्टिव: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जुलाई से पूरे राज्य में बरसात
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।