राजस्थान में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी, रीट एग्जाम के बाद 27 RAS अधिकारियों के ट्रांसफर

सरकार के निर्देश के बाद देर रात कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं। कई अधिकारी ऐसे हैं जिनका ट्रांसफर 6 महीने में कई बार हो चुका है। जिन अधिकारियों का ट्रांसफऱ किया गया है उन्हें जल्द अपनी जिम्मेदारी संभाला होना।  

Pawan Tiwari | Published : Jul 25, 2022 5:59 AM IST

जयपुर. राजस्थान में रीट एग्जाम हो गए हैं। दो दिन तक राजस्थान में हुई रीट परीक्षा रविवार शाम समाप्त हो गई। रीट परीक्षा के तुंरत बाद सरकार ने बड़ा फैसला लिया। सरकार ने एक साथ 27 आरएएस अफसरों के तबादले कर दिए। इन अफसरों को जल्द ही अपने नई पद की जिम्मेदारी लेने के निर्देश दिए गए हैं। सरकार के निर्देश के बाद देर रात कार्मिक विभाग ने ये आदेश जारी किए हैं । इनमें कुछ अफसर ऐसे भी हैं जिनके तीन से छह महीने के बाद ही फिर से तबादले कर दिए गए हैं। 

इन आरएएस अफसरों को बदला देर रात सरकार ने 
राजस्थान सरकार के कार्मिक विभाग ने देर रात करीब बारह बजे के बाद ये तबादला सूची जारी की है। इस लिस्ट में अधिकतर अफसर अपने अपने विभागों के उच्च अफसर हैं। लिस्ट के अनुसार आरएएस अफसर आकाश तोमर को विशिष्ट सहायक,  परिवहन मंत्री।  विवेक कुमार को सचिव राज्य समाज कल्याण बोर्ड। रजनी सिंह को अतिरिक्त आयुक्त भू प्रबंध कम प्राचार्य भू प्रबंध प्रशिक्षण स्कूल। जगदीश बुनकर को शासन उप सचिव ग्रामीण विकास विभाग। श्याम सिंह शेखावत को अतिरिक्त निदेशक बाल अधिकारिता विभाग। मोहम्मद सलीम खान को अतिरिक्त निदेशक, पर्यटन विभाग। अनिल पूनिया को भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर। राजवीर सिंह चौधरी को रजिस्टार, शेखावटी विश्वविद्यालय। राजेश कुमार नायक को एसडीएम प्रतापगढ़। 

Latest Videos

सुरेश कुमार यादव बने एडीएम भरतपुर  
त्रिलोक मीणा को एसडीएम बयाना। खेमाराम यादव को सचिव अल्पसंख्यक आयोग। रविंद्र कुमार को उपायुक्त जोधपुर विकास प्राधिकरण। कैलाश चंद गुर्जर को एसडीएम बेंगू। रतन लाल योगी को  सहायक आयुक्त देवस्थान विभाग । एकता काबरा को एसडीएम सांगानेर। सुरेंद्र प्रसाद को एसडीएम सीकरी। सरिता मल्होत्रा को कार्यकारी निदेशक राज्य भ्रष्टाचार नियंत्रण प्रकोष्ठ। मांगीलाल को एसडीएम बाप जोधपुर। हरि सिंह देवल को एसडीएम सुमेरपुर पाली। ललित मीणा को एसडीएम उज्जैन, भरतपुर। नवनीत कुमार को एसडीएम बसवा दौसा। लाखन गुर्जर को एसडीएम कठूमर अलवर। रामकिशोर मीणा को एसडीएम कोटकासिम और मणिलाल तीरगर को सहायक आयुक्त उपनिवेशन मोहनगढ़ के पद पर तैनात किया गया है।

इसे भी पढ़ें- मानसून का नया तंत्र एक्टिव: राजस्थान के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, 27 जुलाई से पूरे राज्य में बरसात

Share this article
click me!

Latest Videos

कोलकाता केसः डॉक्टरों के आंदोलन पर ये क्या बोल गए ममता बनर्जी के मंत्री
PM Modi LIVE: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में जनसभा को संबोधित किया
घूंघट में महिला सरपंच ने अंग्रेजी में दिया जोरदार भाषण, IAS Tina Dabi ने बजाई तालियां
कौन सी चीज को देखते ही PM Modi ने खरीद डाली। PM Vishwakarma
झारखंड में सिर्फ भाजपा ही कर सकती है ये काम #shorts