राजस्थान में दर्दनाक एक्सीडेंट: CRPF जवान के साथ 2 सगे भाईयों की दर्दनाक मौत, लिफ्ट लेना पड़ गया भारी

Published : Dec 13, 2021, 01:15 PM ISTUpdated : Dec 13, 2021, 01:20 PM IST
राजस्थान में दर्दनाक एक्सीडेंट: CRPF जवान के साथ 2 सगे भाईयों की दर्दनाक मौत, लिफ्ट लेना पड़ गया भारी

सार

इस सड़क हादसे में CRPF जवान सहित 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे।  जवान कुलदीप कुछ दिन पहले ही आर्मी से छुट्टी लेकर अपने दोस्त की शादी में आया हुआ था।

अजमेर. राजस्थान के अजमेर जिले में दर्दनाक एक्सीडेंट की खबर सामने आई है। जहां बाइक और टेलर की आमने-सामने जबरदस्त भिंड़त हो गई। इस सड़क हादसे में CRPF जवान सहित 3 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। जब तक स्थानीय लोग वहां पर पहुंचे तब तक तीनों दम तोड़ चुके थे। हालांकि बाद में लोगों ने अस्पताल पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें पहुंचते ही मृत घोषित कर दिया।

काफी देर तक खून से लथपथ पड़े रहे तीनों
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा रविवार देर रात को अजमेर जिले के नसीराबाद गांव से भवानीखेड़ा गांव के बीच में हुआ। जहां कुलदीप रावत जवान अपने दोस्त की शादी में योगेंद्र रावत (22) और ​​​​​​मुकेंद्र रावत के साथ बाइक से जा रहा था। इसी दौरान सामने से आ रहे एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। तीनों युवक खून से लथपथ हालत में सड़क पर जा गिरे।

दो भाइयों को लिपट लेना पड़ गया भारी
बता दें कि जवान कुलदीप कुछ दिन पहले ही आर्मी से छुट्टी लेकर अपने दोस्त की शादी में आया हुआ था। वो अकेला ही शादी में जाने के लिए निकला था। इसी दौरान बीच रास्ते में उसे योगेंद्र और ​​​​​​मुकेंद्र नाम के दो सगे भाई मिले और उन्होंने जवान से लिपट मांगी। दोनों कुलदीप के गांव के ही थे, इसलिए उसने दोनों को गांव तक छोड़ने के लिए अपनी बाइक पर लिफ्ट दी थी। लेकिन उनको क्या पता था कि आगे चलकर वह मौत के मुंह  में समा जाएंगे।

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तीनों की पहचान करने के बाद शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिए हैं। वहीं परजिनों को सूचित कर दिया गया है। मामले की जानकारी देते हुए नसीराबाद सदर थाना प्रभारी राजेश मीणा ने बताया कि एक्सीडेंट के बाद ट्रेलर चालक मौके से फरार हो गया था। लेकिन पुलिस की टीम ने बाद में उसे पकड़ लिया है।

मध्य प्रदेश भयानक एक्सीडेंट: 4 लोगों की स्पॉट पर ही दर्दनाक मौत, टक्कर इतनी भीषण कार में बैठा एक भी नहीं बचा

यह भी पढ़ें-हसीन जिंदगी का दुखद अंत: 5 माह पहले बने दूल्हा-दुल्हन, ठीक से एक-दूजे को जाना भी नहीं और साथ कर ली आत्महत्या
 

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

राजस्थान बना देश का ऐसा पहला राज्य, सड़क पर शव रख विरोध किया तो 5 साल की जेल
एक ऐसी भी पत्नी, पति का कत्ल कराने के बाद फ्लाइट से शोक सभा में पहुंची