
उदयपुर. अभी तक आपने पटरियों पर ट्रेन को दौड़ते देखा होगा, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जुगाड़ से ट्रैक्टर बनाया है कि वह रेल की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। जब लोगों को पता चला कि रेल लाइन पर कोई ट्रैक्टर चल रहा तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई।
ट्रैन की तरह स्पीड मं दौड़ता है ट्रैक्टर
दरअसल, यह अनोखा मामला उदयपुर जिले का है। जहां जिले के मावली जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है। लॉकडाउन के चलते जब वहां तक माल नहीं पहुंच सका तो ट्रैक बिछाने वाली कंपनी ने एक जुगाड़ की तकनीक से ट्रैक्टर से रबड़ के पहिए हटा कर उसमें ट्रेन में वाले लोहे के पहिए लगा दिए। इसके बाद उसमें ऐसी सेंटिंग कर दी कि वह पटरी पर ट्रेन की तरह दौड़ने लगा।
ट्रैक्टर को देखने उमड़ती है भीड़
इतना ही नहीं कंपनी ने जुगाड़ से ट्रैक्टर के पीछे एक ट्रॉली भी लगाई है। जिसकी बदौलत आराम से माल ढुलाई का काम आसानी से किया जा रहा है। जब यह ट्रैक्टर जिस किसी क्षेत्र से गुजरता है तो उसे देखने के लिए हूजूम उमड़ पड़ता है।
इस जुगाड़ से काम में आई तेजी
बता दें कि कुछ ऐसे भी एरिया हैं जहां जंगलों में ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। लेकिन वहां तक सामान पहुंचाना अन्य वाहनों से मुश्किल हो रहा था। इस जुगाड़ माल आसानी से पहुंच रहा है और रेलवे लाइन बिछाने के काम में भी तेजी आई है।
यहां बच्चों ने दिमाग दौड़ बना डाला ये गेम
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।