
उदयपुर. कोरोना का कहर थमने की बजाय दिन व दिन बढ़ता ही जा रहा है। राजस्थान में ऐसी एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पुलिस ने सैक्स रेकेट का भाडाफोड़ करते हुए मौके से सात लड़कियों को गिरफ्तार किया। बाद में जब उनकी कोरोना जांच की गई तो इसमें एक लड़की की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई।
1 दर्जन कांस्टेबल हुए क्वारंटाइन
दरअसल, उदयपुर डीएसपी चेतना भाटी के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने देह व्यापार की सूचना मिलने पर होटल रामलखन में दबिश दी थी। जहां 10 युवक 7 लड़कियों के साथ अपत्तिजनक हालत में मिले थे। इन युवतियों की जब कोरोना जांच कराई गई तो एक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। खबर मिलते ही पुलिस अफसरों में हड़कंप मच गया। जिसके बाद डीएसपी चेतना भाटी के नेतृत्व वाली पूरी टीम को क्वारंटाइन रहने के निर्देश दिए गए। साथ ही सभी पुलिसकर्मीयों की जांच भी की जा रही है।
पॉजिटिव लड़की को पुलिस ने दे दी जमानत
पुलिस जांच में सामने आया है कि देह व्यापार में लिप्त कोरोना पॉजिटव यह युवती दिल्ली की बताई जा रही हैं। जिसको मामले की जांच करने के बाद जमानत पर फिलहाल छोड़ दिया गया था। पुलिस अब फिर से उसकी तलाश कर रही है, लेकिन अभी तक उसका पता नहीं चल पाया है। वहीं पुलिस उन लोगों का पता लगाने में जुट गई है जो इन युवतियों से मिलने के लिए जाया करते थे।
राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।