नहीं देखी होगी ऐसी जुगाड़, रेल पटरी पर दौड़ने लगे ट्रैक्टर-ट्रॉली, देखने वाले भी हैरत में पड़ गए

भी तक आपने पटरियों पर ट्रेन को दौड़ते देखा होगा, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जुगाड़ से ट्रैक्टर बनाया है कि वह रेल की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। जब लोगों को पता चला कि रेल लाइन पर कोई ट्रैक्टर चल रहा तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई।

उदयपुर. अभी तक आपने पटरियों पर ट्रेन को दौड़ते देखा होगा, लेकिन राजस्थान में एक ऐसी जुगाड़ से ट्रैक्टर बनाया है कि वह रेल की पटरी पर सरपट दौड़ रहा है। जब लोगों को पता चला कि रेल लाइन पर कोई ट्रैक्टर चल रहा तो उसे देखने वालों की भीड़ लग गई।

ट्रैन की तरह स्पीड मं दौड़ता है ट्रैक्टर
दरअसल, यह अनोखा मामला उदयपुर जिले का है। जहां जिले के मावली जंक्शन पर रेलवे ट्रैक पर काम चल रहा है। लॉकडाउन के चलते जब वहां तक माल नहीं पहुंच सका तो ट्रैक बिछाने वाली कंपनी ने एक जुगाड़ की तकनीक से ट्रैक्टर से रबड़ के पहिए हटा कर उसमें ट्रेन में वाले लोहे के पहिए लगा दिए। इसके बाद उसमें ऐसी सेंटिंग कर दी कि वह पटरी पर ट्रेन की तरह दौड़ने लगा।

Latest Videos

ट्रैक्टर को देखने उमड़ती है भीड़
इतना ही नहीं कंपनी ने जुगाड़ से ट्रैक्टर के पीछे एक ट्रॉली भी लगाई है। जिसकी बदौलत आराम से माल ढुलाई का काम आसानी से किया जा रहा है। जब यह ट्रैक्टर जिस किसी क्षेत्र से गुजरता है तो उसे देखने के लिए हूजूम उमड़ पड़ता है।

इस जुगाड़  से काम में आई तेजी
बता दें कि कुछ ऐसे भी एरिया हैं जहां जंगलों में ट्रैक बिछाने का काम किया जा रहा है। लेकिन वहां तक सामान पहुंचाना अन्य वाहनों से मुश्किल हो रहा था। इस जुगाड़ माल आसानी से पहुंच रहा है और रेलवे लाइन बिछाने के काम में भी तेजी आई है।

 

 

 

यहां बच्चों ने दिमाग दौड़ बना डाला ये गेम

Share this article
click me!

Latest Videos

महाकुंभ 2025: ड्रोन शो का नजारा देख मंत्रमुग्ध हुए श्रद्धालु, महाकुंभ में अनोखा अनुभव
अरविंद केजरीवाल ने रखा दिल्ली वालों की दुखती नस पर हाथ, बताया 5 साल का टारगेट
महाकुंभ 2025: केंद्र सरकार फेल, अब संत समाज दिलाएगा किसानों को उनकी फसलों का सही दाम
महाकुंभ 2025: महासंगम यात्रा का संगम से शुभारंभ, 2 हजार किलोमीटर की होगी यात्रा
महाकुंभ और योगी सरकार की व्यवस्था पर प्रयागराज के युवाओं की मुहर- देखें क्या सोचता है यहां का यूथ