दर्दनाक हादसा: पलक झपकते ही देवर-भाभी और बच्ची की मौत, मरने के बाद भी मां के सीने से चिपकी थी बेटी

राजस्थान में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां बाइक सवार देवर-भाभी और एक मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। तीनों के शव खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े हुए थे। राहगीरों ने जब उनकी हालत देखी तो वह भी शॉक्ड थे, पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया।

बीकानेर.राजस्थान में एक दिल दहला देने वाले हादसे की खबर सामने आई है, जहां बाइक सवार देवर-भाभी और एक मासूम बच्ची की मौके पर मौत हो गई। तीनों के शव खून से लथपथ हालत में सड़क पर पड़े हुए थे। राहगीरों ने जब उनकी हालत देखी तो वह भी शॉक्ड थे, पुलिस को सूचना देकर घटना स्थल पर बुलाया।

एक ही झटके में मर गए एक ही परिवार के 3 लोग
दरअसल, यह दर्दनाक हादसा बीकानेर जिले में नेशनल हाईवे 62 पर शुक्रवार देर रात हुआ। जहां सुनील नाम का युवक अपनी बीमार भाभी इमरती और उसकी बेटी राधिका को बाइक से इलाज कराने लूणकरणसर से बीकानेर जिला अस्पताल ले जा रहा था। वह घर से कुछ ही दूर पहुंचे थे की पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे तीनों ने मौके पर दम तोड़ दिया। हादसे की जानकारी लगते पुलिस ने तीनों के शव बरामद कर मोर्चरी में रख दिए और उनके परिजनों को घटना की सूचना दी।

Latest Videos

मां के सीने से चिपकी हुई थी मासूम बच्ची
मृतक के परिजनों ने बताया कि पोती राधिका का अचानक रात को पेट दर्द हो रहा था। जब दर्द कम नहीं हुआ तो चाचा अपनी भतीजी को 80 किलोमीटर दूर इलाज कराने रात में ही रवाना हो गया। जिस वक्त यह हादसा हुआ उस  दौरान बच्ची के पिता घर पर नहीं था। वह अपने खेत में काम पर गया था। राहगीरो ने बताया कि हादसे के बाद तीनों के शव एक-दूसरे के पास पड़े हुए थे, मासूम बच्ची मां के सीने से चिपकी हुई थे और उनके शरीर से खून बह रहा था। शवों की हालत इतनी बुरी थी कि पहचाना भी मुश्किल हो रहा था।

Share this article
click me!

Latest Videos

Lawrence Bishnoi गैंग को लेकर Arvind Kejriwal ने केंद्रीय गृहमंत्री Amit Shah से पूछा सबसे बड़ा सवाल
LIVE: अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना मुंबई में 'पुष्पा 2' प्रेस मीट में शामिल हुए
वर्ल्ड एथलेटिक्स चीफ सेबेस्टियन कोए न बताया राष्ट्र के चरित्र निर्माण में क्या है खेलों की भूमिका
Exclusive: कैसे भारत से है वर्ल्ड एथलेटिक्स प्रमुख सेबेस्टियन कोए का खास रिश्ता
एथलीट या खेल प्रशासक... आखिर कौन सी भूमिका सेबेस्टियन कोए के लिए रही ज्यादा रोमांचक और चुनौतीपूर्ण