CM Ashok Gehlot फिर कोरोना पॉजिटिव: दूसरी बार हुए सक्रमित, लग चुकी हैं दोनों डोज..बताया कितना घातक है Omicron

Published : Jan 06, 2022, 07:17 PM ISTUpdated : Jan 06, 2022, 07:32 PM IST
CM Ashok Gehlot फिर कोरोना पॉजिटिव: दूसरी बार हुए सक्रमित, लग चुकी हैं दोनों डोज..बताया कितना घातक है Omicron

सार

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि बह दूसरी बार इसकी चपेट में आए हैं। जबकि सीएम को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

जयपुर. राजस्थान में कोरोना फिर कहर बरपाने लगा है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज गती से फैल रही है कि इसको रोक पाना सरकार के लिए मुश्किल होता जा रहा है। अब तो खुद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि बह दूसरी बार इसकी चपेट में आए हैं। जबकि सीएम को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद दी इसकी जानकारी...
दरअसल, खुद को संक्रमित होनी की जानकरी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होने कहा-आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

सीएम ने बताया कितना घातक है ये वैरियंट
सीएम गहलोत ने कोरोना से बचने के लिए अपील की और कहा आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं

गहलोत ने ओमिक्रॉन के लक्षण भी बताए
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के लक्षण बताते हुए कहा-पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।

कुछ देर पहले की थी प्रेस कांफ्रेंस और फिर...
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी बुधवार को पॉजिटिव आए थे। वहीं सीएम गहलोत घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। गहलोत ने गुरुवार दोपहर को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था। लेकिन शाम में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

PREV

राजस्थान की राजनीति, बजट निर्णयों, पर्यटन, शिक्षा-रोजगार और मौसम से जुड़ी सबसे जरूरी खबरें पढ़ें। जयपुर से लेकर जोधपुर और उदयपुर तक की ज़मीनी रिपोर्ट्स और ताज़ा अपडेट्स पाने के लिए Rajasthan News in Hindi सेक्शन फॉलो करें — तेज़ और विश्वसनीय राज्य समाचार सिर्फ Asianet News Hindi पर।

Recommended Stories

दूल्हा बन शाही राजा लगे कथावाचक इंद्रेश,दुल्हन का लुक था प्रिंसेज जैसा
Jaipur Honor Killing: 25 में पति की मौत, 30 में हुआ प्यार तो ससुराल वालों ने दोनों को जिंदा जलाया