CM Ashok Gehlot फिर कोरोना पॉजिटिव: दूसरी बार हुए सक्रमित, लग चुकी हैं दोनों डोज..बताया कितना घातक है Omicron

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि बह दूसरी बार इसकी चपेट में आए हैं। जबकि सीएम को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

जयपुर. राजस्थान में कोरोना फिर कहर बरपाने लगा है। संक्रमण की रफ्तार इतनी तेज गती से फैल रही है कि इसको रोक पाना सरकार के लिए मुश्किल होता जा रहा है। अब तो खुद सूबे के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। हैरानी की बात यह है कि बह दूसरी बार इसकी चपेट में आए हैं। जबकि सीएम को वैक्सीन की दोनों डोज लग चुकी हैं, लेकिन फिर भी संक्रमण ने उनको अपनी चपेट में ले लिया।

मुख्यमंत्री गहलोत ने खुद दी इसकी जानकारी...
दरअसल, खुद को संक्रमित होनी की जानकरी खुद मुख्यमंत्री ने सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होने कहा-आज शाम मैंने अपना कोविड टेस्ट करवाया जो पॉजिटिव आया है। मेरे बेहद हल्के लक्षण हैं एवं कोई अन्य परेशानी नहीं है। आज मेरे संपर्क में आए सभी लोगों से निवेदन है कि वे स्वयं को आइसोलेट कर लें एवं अपना कोविड टेस्ट अवश्य करवाएं।

Latest Videos

सीएम ने बताया कितना घातक है ये वैरियंट
सीएम गहलोत ने कोरोना से बचने के लिए अपील की और कहा आमजन में ऐसी धारणा है कि कोरोना का ओमिक्रोन वैरिएंट घातक नहीं है इसलिए लोग लापरवाही बरत रहे हैं। विशेषज्ञों की राय है कि ओमिक्रोन से ठीक होने के बाद पोस्ट कोविड समस्याएं पूर्व के वैरिएंट्स जितनी ही गंभीर हो सकती हैं

गहलोत ने ओमिक्रॉन के लक्षण भी बताए
बता दें कि मुख्यमंत्री ने कोरोना के नए वैरियंट ओमिक्रॉन के लक्षण बताते हुए कहा-पोस्ट कोविड समस्या में अस्थमा, बार-बार सिर दर्द, फेफड़ों संबंधित रोग, किडनी की परेशानी एवं हृदय रोग तक हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक अगस्त, 2021 में मुझे हुई आर्टरी ब्लॉकेज संबंधी परेशानी की एक वजह पोस्ट कोविड समस्या भी है। इसलिए ओमिक्रोन को भी गंभीरता से लेते हुए कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें तथा वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं।

कुछ देर पहले की थी प्रेस कांफ्रेंस और फिर...
इससे पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बेटे वैभव गहलोत भी बुधवार को पॉजिटिव आए थे। वहीं सीएम गहलोत घर पर ही आइसोलेट हो गए हैं। गहलोत ने गुरुवार दोपहर को ही प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया था। लेकिन शाम में अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और टेस्ट करवाया तो रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

Share this article
click me!

Latest Videos

पनवेल में ISKCON में हुआ ऐसा स्वागत, खुद को रोक नहीं पाए PM Modi
कागजों पर प्लान, सिर्फ ऐलान... क्यों दिल्ली-NCR को नहीं मिल रही धुआं-धुआं आसमान से मुक्ति?
SDM थप्पड़कांड के बाद 10 धाराओं में दर्ज हुआ केस, हवालात में ऐसे कटी नरेश मीणा की रात । Deoli-Uniara
डोनाल्ड ट्रंप की कैबिनेट में हो सकते हैं 3 NRI, एक भारतीय महिला को मिली बड़ी जिम्मेदारी
'मुझे लव लेटर दिया... वाह मेरी महबूबा' ओवैसी का भाषण सुन छूटी हंसी #Shorts